scorecardresearch
 

पुलवामा अटैक: अब भारत में पसंदीदा PAK सिंगर्स से नहीं गवाना चाहेंगे सलमान खान

सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म नोटबुक से सिंगर आतिफ असलम को हटा दिया है. अब सलमान खान भारत में भी पसंदीदा पाकिस्तानी सिंगर्स ने नहीं गवाना चाहेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर आत्मघाती हमले के बाद से पूरा देश सदमे में हैं. हमले की निंदा हो रही है. बॉलीवुड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. टोटल धमाल, लुका छिपी और मेड इन चाइना के निर्माताओं ने पाकिस्तान में अपनी फ़िल्में न रिलीज करने की बात कही है. टी सीरीज ने पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम का गाना अनलिस्ट कर दिया.

खबरें यह भी थीं कि सलमान खान ने 'नोटबुक' से आतिफ असलम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं है. माना यह भी जा रहा है कि अब सलमान अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'भारत' में पसंदीदा पाकिस्तानी सिंगर से कोई गाना नहीं गवांएगे. माना जाता है कि आतिफ और राहत फ़तेह अली खान, सलमान के पसंदीदा सिंगर हैं. दोनों सिंगर्स ने सलमान की पिछली फिल्मों में उनके लिए गाना गाए हैं. 

Advertisement

पाकिस्तानी सिंगर से गाना गवाने के लिए सलमान कई बार आलोचना भी झेल चुके हैं. अभिजीत और सोनू निगम जैसे सिंगर्स ने बिना नाम लिए कई बार इसके लिए दबंग खान की आलोचना भी की है. लेकिन अब पुलवामा की घटना के बाद भारत में यह संभव नहीं कि कोई पाकिस्तानी सिंगर सलमान के लिए हाल फिलहाल गाना गाए. 

वैसे सलमान की भारत में किसी पाकिस्तानी सिंगर का कोई गाना है या नहीं इसकी भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया में एक ग्रुप पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बाहर निकालने की मांग कर रहा है. 

View this post on Instagram

‪#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind..‬ ‪@Bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

The Journey of a Man and a Nation together, ‘Bharat’ is here! #BharatKaTeaser (Link in the bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit #ReelLifeProduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Bas #5MinuteAur - haven’t v all asked for it - in playgrounds, exam halls ke in the phone? Let’s be the voice of our young athletes & say it loud - #5MinuteAur #KheloIndia Aur khelenge toh aur jitenge! #RajyavardhanRathore

Advertisement

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Bina mile kabhi pyaar ho sakta hai? Introducing @pranutan & @iamzahero in this unique love story directed by @nitinrkakkar. #Notebook, releasing 29th March 2019, trailer out on 17th Feb. @SKFilmsOfficial @cine1studios @muradkhetani @ashwinvarde @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

पिंकविला ने डेक्कन क्रोनिकल की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा भी है, "इस बार सलमान खान जानते हैं कि वो पाकिस्तानी सिंगर्स को बैन करने की मांग को इग्नोर नहीं कर सकते हैं. सलमान जानते हैं कि आतिफ और राहत की आवाज उनके ऊपर सूट करती है. इस बार सलमान का स्वार्थी होना उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. ये एक तरह का जोखिम है, जिसे वो उठाने के लिए तैयार नहीं हैं."

बॉलीवुड और देश में जिस तरह का माहौल है उसके आधार पर कह सकते हैं कि सलमान अपनी फिल्म भारत में किसी पाकिस्तानी सिंगर से गाना गवाने का जोखिम नहीं उठाएंगे. सलमान खुद पुलवामा हमले की निंदा कर चुके हैं. उन्होंने शहीदों के परिजनों की आर्थिक मदद भी की है. 

Advertisement
Advertisement