फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज पुलमावा हमले के विरोध में 17 फरवरी को मुंबई फिल्म सिटी में मार्च निकालेगा. FWICE ने 14 फरवरी के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाने का फैसला किया है और 17 फरवरी के दिन किसी काम को नहीं करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा, "कोई शूटिंग, सेटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन नहीं होगा. कश्मीर के पुलवामा में आतंकी ह्मले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशहिद में बंद."
FWICE ने लिखा, "आप सभी प्रोड्यूसर, कलाकार, मदजूर और टेक्नीशियन भाइयों से निवेदन है कि बड़ी संख्या में दोपहर 12 बजे फिल्म सिटी के गेट पर उपस्थित रहें." दादासाहेब फालके चित्रपट नगरी गोरेगांव पूर्व में आयोजित किया गया यह मार्च प्रेसीडेंट बी.एन.तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव द्वारा बुलाया गया है.
दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक फिल्म सिटी में बंद रहेगा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से यह जानकारी ट्वीट करते हुए लिखा, "24 क्राफ्ट्स की ऑर्गनाइजेशन फिल्म सिटी में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक मार्च करेगी."FWICE - the umbrella organisation of 24 crafts - organises solidarity march at Film City gate today [Sunday] *from 2 pm to 4 pm* to pay respect to the martyrs of #PulwamaAttack... Ashoke Pandit [Chief Advisor, FWICE and President, IFTDA] pic.twitter.com/m3IWaQhRMz
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2019
View this post on Instagram
मालूम हो कि कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने जान गंवा दी थी. विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी कार ने जवानों के एक काफिले में टक्कर मार दी जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हो गए और तमाम जख्मी हुए. इस घटना के बाद से देश भर में आक्रोश है. जगह-जगह कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है.
Upon India's withdrawal of MFN (Most Favoured Nation) status to Pakistan after the #PulwamaTerroristAttack, basic customs duty on all goods exported from Pakistan to India has been raised to 200% with immediate effect pic.twitter.com/5p75IHqA8s
— ANI (@ANI) February 16, 2019