14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कड़ी निंदा की. सभी ने इस हमले को कायराना हरकत करार दिया. इस हमले के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकने की मांग की है. घटना के बाद बॉलीवुड सितारे शहीदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब सलमान खान ने शहीदों के परिवारों को मदद करने की घोषणा की है.
अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के परिवार को कुल 2.45 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है. इसके बाद दबंग सलमान खान ने आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. इसकी पुष्टि केंद्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है- ''पुलवामा हमले में हुए शहीदों की मदद करने के लिए सलमान खान को धन्यवाद. मैं जल्द से जल्द इस चेक को 'भारत के वीर' के अकाउंट तक पहुंचा दूंगा.''
Thank you @BeingSalmanKhan on offering to contribute for Pulwama Martyrs through BEING HUMAN FOUNDATION. I'll work out for handing over of the cheques in the account of #BharatKeVeer @BharatKeVeer
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 17, 2019
Get ready for the biggest race, kyunki Sikander aa raha hain apke TV screens par. Watch the World TV Premiere of Race 3, tonight at 9 PM only on @zeecinema #Race3onRepublicDay pic.twitter.com/mFYxvXuqV4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 26, 2019
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने 49 शहीदों के परिवरों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. सभी परिवरों को 5-5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. पिछले साल भी अमिताभ ने देश की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए 44 जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की मदद की थी. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- मैं आतंकवादी और उनके सपोर्टर्स को बताना चाहता हूं कि उन्होंने सबसे बड़ी गलती की है. इस घटिया हरकत के लिए जिम्मेदारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.#Bharat wishes every one a happy Republic Day... Jai Hind..@Bharat_TheFilm pic.twitter.com/Zr0bZojQKb
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 26, 2019