scorecardresearch
 

पुलवामा हमला: शहीदों को वरुण धवन-श्रद्धा कपूर और आयुष्मान खुराना ने दी श्रद्धांजल‍ि

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की टीम के साथ सेट पर 2 मिनट का मौन रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 2 दिन गुजर चुके हैं. पूरे देश में बेहद आक्रोश का माहौल है. सुपरस्टार शाहरुख खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, वरुण धवन और कंगना रनौत जैसे दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया और अन्य पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 की टीम के साथ सेट पर 2 मिनट का मौन रखा और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

स्ट्रीट डांसर 3 की टीम फिलहाल लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रेमो डिसूजा समेत पूरा क्रू आंख बंद किए शहीदों को नमन कर रहा है. इस आत्मघाती हमले के बाद बेहद नाराज वरुण ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बाद बयां की.

Advertisement

View this post on Instagram

In solidarity with the brave CRPF Jawans killed in the #PulwamaAttack, team #StreetDancer3D observes 2 minutes of silence on the sets in London. @streetdancer3 @varundvn @ShraddhaKapoor @norafatehi #bhushankumar @lizelleremodsouza @remodsouza @prabhudheva #ShraddhaKapoor #varundhawan #remodsouza Credit - @tseries.official

A post shared by shraddha Kapoor (@shraddhakapoor_0303) on

वरुण ने लिखा, "जय हिंद. मैंने कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं किया है लेकिन बहुत लंबे वक्त से हमारे जवान परेशान हुए हैं क्योंकि एक दुश्मन के तौर पर वे बहुत डरपोक हैं. आतंकवाद इन दिनों एक धंधा बन चुका है, हमारे जवान हमसे कहीं ज्यादा और कहीं बेहतर के हकदार हैं. हम नफरत के इन धंधेबाजों को उनका एजेंडा और ज्यादा फैलाने नहीं दे सकते हैं."

View this post on Instagram

May God give strength to the family of brothers we lost 💔🌸 @varundvn @shraddhakapoor ♥️ . . . #streetdancer3d #varundhawan #shraddhakapoor #varshra #shraddhas_gaurav #mumbaidiaries #mumbaiscenes #bollywoodstyle #bollywoodactress #mumbaidaily #whatabeauty #delhidiaries #delhiscenes #delhidaily #indianactress #bollywoodstylefile #entertainmentnews #celebrityblogger #bollywood #storiesofindia #indiaclicks #bollywoodstylefile #indianfashionblogger #fashiongram #mumbaifashionblogger #delhifashionblogger #everydayphenomenal

A post shared by 🌸World Of Varshra™🌸 (@varun_shraddha_mylyf) on

आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता-

इधर वरुण धवन ने ये ट्वीट करते हुए तिरंगे में लिपटे जवानों के शवों की तस्वीर शेयर की और उधर एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीट करके अपने दिल की बात कविता के माध्यम से व्यक्त की. उन्होंने शहीद हुए जवानों के नाम एक कविता लिखी जिसे उन्होंने ट्वीट करके लोगों के साथ साझा किया. वरुण के इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

Advertisement

एक्टर ने लिखा, "देश का हर जवान बहुत ख़ास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है - पापा अभी भी हमारे पास हैं!"

Advertisement
Advertisement