पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है. देश के हर कोने से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है. हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान जा चुकी हैं. वही, कई जवान बुरी तरह से घायल भी हुए. घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. एक्टर विकी कौशल ने भी अपना दुख जताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने का वक्त आ गया है.
विकी कौशल ने एक इवेंट में कहा- ''ऐसा लग रहा है जैसे कुछ अपना खोया है. देश को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए. एक राष्ट्र के तौर पर दुख की इस घड़ी हम सभी को एक साथ मिलकर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.'' बता दें कि विकी कौशल उरी द सर्जिकल स्ट्राइकल में लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि घटना के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी अपना कराची दौरा रद कर दिया है. उन्हें कराची लिट फेस्टिवल के लिए इंवाइट किया गया था. इस आतंकी हमले को लेकर जावेद पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने अपन दौरान कैंसिल करने का फैसला लिया था. वहीं, मनसे चित्रपट सेना ने देश की सभी म्यूजिक कंपनियों को चेतावानी दी है कि वह जल्द से जल्द पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम करना बंद कर दें. अगर वह ऐेसा नहीं करते हैं हम अपने तरीके से एक्शन लेंगे.Happy Republic Day. Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/qsjwPPcwcF
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) 26 जनवरी 2019