scorecardresearch
 

आतंकी हमले पर भड़के उरी एक्टर विक्की कौशल, आतंकवाद को जवाब देने का वक्त आ गया

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की पूरा देश निंदा कर रहा है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी कड़ी जाहिर की है. उरी फिल्म के एक्टर विकी कौशल ने कहा कि ऐसा लग है जैसे मैंने अपनों को खो दिया है.

Advertisement
X
विकी कौशल
विकी कौशल

Advertisement

पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है. देश के हर कोने से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है. हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की जान जा चुकी हैं. वही, कई जवान बुरी तरह से घायल भी हुए. घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. एक्टर विकी कौशल ने भी अपना दुख जताया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जवाब देने का वक्त आ गया है.

विकी कौशल ने एक इवेंट में कहा- ''ऐसा लग रहा है जैसे कुछ अपना खोया है. देश को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए. एक राष्ट्र के तौर पर दुख की इस घड़ी हम सभी को एक साथ मिलकर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.'' बता दें कि विकी कौशल उरी द सर्जिकल स्ट्राइकल में लीड रोल निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर आधारित है.

Advertisement

View this post on Instagram

Heads up. Suit up. Let’s go for a take! 🎬

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

On set, in the middle of all the chaos came these small silent moments where we’d space out and feel “kuch toh sahi ho raha hai”... thank You for validating those moments with your generous shower of love! 😊🙏

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

बता दें कि घटना के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी अपना कराची दौरा रद कर दिया है. उन्हें कराची लिट फेस्टिवल के लिए इंवाइट किया गया था. इस आतंकी हमले को लेकर जावेद पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने अपन दौरान कैंसिल करने का फैसला लिया था. वहीं, मनसे चित्रपट सेना ने देश की सभी म्यूजिक कंपनियों को चेतावानी दी है कि वह जल्द से जल्द पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम करना बंद कर दें. अगर वह ऐेसा नहीं करते हैं हम अपने तरीके से एक्शन लेंगे.

Advertisement
Advertisement