Pulwama terrorist attack पुलवामा में सीआरपीएएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले का असर देश भर में नजर आ रहा है. म्यूजिक कंपनी टीसीरीज ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने बारिशें को यूट्यूब पर अनलिस्ट कर दिया है. इस बात की जानकारी ऑफिशियली नहीं दी गई है लेकिन अनलिस्ट टैग यूट्यूब पर नजर आ रहा है.
दरअसल, टीसीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के नए सिंगल बारिशें को यूट्यूब पर 12 फरवरी रिलीज किया था. लेकिन पुलवामा में जवानों पर हुए अटैक के दूसरे ही दिल टीसीरीज ने यूट्यूब पर गाने को अनलिस्ट कर दिया है. बता दें कि वीडियो को अनलिस्ट कर दिए जाने के बाद यह यूट्यूब के सर्च रिजल्ट्स में शो नहीं होता है. यूजर इसे तभी देख सकता है जब या तो इसका सीधा लिंक उसके पास हो या फिर वह उस विशिष्ट यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे देख सके.
इस गाने में पाक सिंगर आतिफ असलम के साथ सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म फेम एक्ट्रेस नुसरत भी नजर आ रही हैं. ये गाना रिलीज होने के बाद ही वायरल हो गया था. सोशल मीडिया पर आतिफ असलम के कई फैंस ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर पाकिस्तानी सिंगर को बैन करने की मांग तेज हो गई है.
In reply to numerous questions.
I'm shocked & angered by recent terror attacks & Demand justice like every Indian. Nothing is more important than National Integrity.
Hence my last release #Baarishein is taken down in less than 48 hours. #StandwithForces @TSeries#JaiHind
— Arko Pravo Mukherjee (@ArkoPravo19) February 16, 2019
#Baarishein by #AtifAslam is now unlisted or deleted . by @TSeries #StandWithForces #JoshisstillHigh #Hind https://t.co/REq5i4SHi6
— Arindam Das (@ArinBDas) February 16, 2019
Pakistani singers banned in India#Baarishein song hidden from youtube#AtifAslam
— Sarmad MALIK🇵🇰 (@sarmadaadeez) February 16, 2019
i m your huge fan @itsaadee and want u to comment on the attack which was placed at pulwama..u need to speak..bcz if u don't then ...we will not get to listen your songs.#Atifaslam
— Rahul Jha (@RahulJh04224711) February 16, 2019
पुलवामा में हुए अातंकी हमले पर टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपनी संवेदना सोशल मीडिया पर व्यक्त की थी. कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ हमला बहुत परेशान कर देने वाला है.
बता दें गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं. इस हादसे से पूरा देश सदमे में है. सभी लोग इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं.The attack on CRPF soldiers in Kashmir is extremely disturbing to say the least. There is no glory in this. Right now one can only think of the families of the martyred and pray for those injured soldiers who are fighting for their lives.
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) February 15, 2019