भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला किया. इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पुलवामा में टेरर अटैक का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की गई. अब इस घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. कई प्रोडक्शन हाउस हैं जो वायु सेना के इस एक्शन पर फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमएमपीए) में भागादौड़ी शुरू कर दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 प्रोडक्शन हाउस टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आईएमएमपीए के पास गए थे.
एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग टाइटल रजिस्टर्ड करवाना चाह रहे हैं. इसमें पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कई प्रोडक्शन हाउस ऐसे है जो पहले ही टाइटल ले चुके हैं. एक ट्रेड मैगजीन के अनुसार, वार रूम, हिंदुस्तान हमारा है, पुलवामा टेरर अटैक, द अटैक्स ऑफ पुलवामा, विद लव फ्रॉम इंडिया और एटीएस- वन मैन शो जैसे टाइटल्स का पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है.
Thank You India... आपके JOSH को सलाम! @AdityaDharFilms @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @RSVPMovies 🇮🇳🤗🙏 pic.twitter.com/VmEQYXn29u
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 8, 2019
Coming up today: #OTC with Vicky Kaushal @vickykaushal09, in conversation with @ShekharGupta | Stay tuned for more updates pic.twitter.com/Rhgaa3ya8E
— ThePrint (@ThePrintIndia) February 6, 2019
It’s not just a line... it’s an emotion. Thank You everyone for giving it so much love. #HowsTheJosh ❤️ pic.twitter.com/CG72egtLx4
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 2, 2019
इससे पहले उरी में हुए आतंकी घटना पर फिल्म बन चुकी है. 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसमें विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना जैसे एक्टर्स भी थे. अब इंडस्ट्री में चर्चा है कि विक्की कौशल राकेश शर्मा की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा सकते हैं. इस फिल्म के लिए पहले आमिर खान और बाद में शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था लेकिन दोनों किसी कारणवश प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.
It’s not just a line... it’s an emotion. Thank You everyone for giving it so much love. #HowsTheJosh ❤️ pic.twitter.com/CG72egtLx4
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 2, 2019