scorecardresearch
 

पंजाब सरकार ने सार्वजनिक बसों मे अश्लील गानों पर लगाई पाबंदी

सोमवार को पंजाब सरकार ने राज्य परिवहन की बसों मे अश्लील और भड़काऊ गानों के प्ले पर पाबंदी लगा दी है.

Advertisement
X
राज्य परिवहन मंत्री अजित सिह कोह्लर
राज्य परिवहन मंत्री अजित सिह कोह्लर

सोमवार को पंजाब सरकार ने राज्य परिवहन की बसों मे अश्लील और भड़काऊ गानों के प्ले पर पाबन्दी लगा दी है.

Advertisement

सम्बन्धित विभाग को अश्लील गानों पर रोक के आदेश को जारी करने के दौरान राज्य परिवहन मंत्री अजित सिह कोह्लर ने कहा कि सरकार के आदेश का उलंघन करने वाले बस चालकों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा, 'बसों में अश्लील गानों के बजने से ना सिर्फ ध्वनि प्रदुषण होता है बल्कि कई बार ऐसा शोर दुर्घटनाओं की वजह भी बनता है क्योंकि ऐसे गाने कई बार ड्राईवरों का ध्यान भटका देते हैं.' उन्होने यह भी कहा कि अश्लील गानों पर इस रोक के आदेश को प्रभावी तरह से लागू करने के लिए एक विशेष कमिटी द्वारा समय;समय पर बसों का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा.'

परिवहन मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार जनता को सर्वश्रेष्ठ परिवहन सेवायें प्रदान करने को प्रतिबद्ध है और सभी सरकारी अधिकारियों कि यह नैतिक जिम्मेदारी है कि जनहित के लिये जारी किए गये सभी दिशा निर्देशों को प्रभावी तरीके से लागू कराया जाए. उन्होने कहा कि अश्लील और उत्तेजित करने वाले गाने राज्य की समृद्ध विरासती परंपरा के साथ-साथ उस राज्य स्तरीय सेंसर बोर्ड के नियमों के भी विरूद्ध है जिसका गठन पंजाबी गानों में अश्लीलता को रोकने के लिए किया गया है. मंत्री ने राज्य की जनता से भी अपील की कि राज्य परिवहन से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए लोग उनसे भी अपनी बात रखें.

Advertisement
Advertisement