आजकल पंजाबी हास्य कलाकार टेलीविजन दर्शकों को खूब गुदगुदा रहे हैं. प्रसिद्ध कॉमेडियन भारती सिंह को इस बात की खुशी है कि उनके राज्य के लोग कॉमेडी के क्षेत्र में आगे हैं. 28 वर्षीय भारती इन दिनों नए धारावाहिक ‘कॉमेडी क्लासेस’ में यह पंजाबी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी के साथ नजर आ रही हैं.
भारती ने बताया, ‘मैं पंजाब से हूं. हम सेट पर इतनी पंजाबी बोलते हैं कि ऐसा लगता है कि शूटिंग जालंधर या लुधियाना में हो रही है. पंजाबी खुशकिस्मत हैं. यहां बहुत सारे कॉमेडियन पंजाबी हैं. यहां तक कि कपिल शर्मा भी पंजाबी हैं.’
भारती अपने बाल किरदार ‘लल्ली’ के लिए विशेष रूप से जानी जाती हैं. उन्हें अभी कॉमेडी से ऊब नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैं कॉमेडी करके ऊबी नहीं हूं. खाने से कौन ऊबता है? मैं एक हास्य कलाकार हूं और हमेशा मोटी रहना चाहती हूं.’
- इनपुट IANS से