scorecardresearch
 

अनन्या पांडे संग डेट पर कार्तिक आर्यन ने कही ये बात

Kartik Aaryan on dating Ananya Pandey अनन्या पांडे संग डेट करने को लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुल कर बात की है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में हैं जो लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. सारा अली खान ने कई मौकों पर कहा है कि वे उन्हें पसंद करती हैं. मगर, जिस एक्ट्रेस के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सबसे ज्यादा फैलती है वो एक्ट्रेस हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे. दोनों को कई दफा संग डिनर करते देखा जा चुका है. बता दें कि दोनों पति पत्नी और वो के रीमेक में काम करते हुए नजर आएंगे. हालिया इंटरव्यू में कार्तिक ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें की हैं.

कार्तिक ने कहा- फिलहाल मैं अपने काम की तरफ कॉन्सनट्रेट कर रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि रिलेशनशिप में रहने के लिए काफी वक्त की जरूरत होती है. पर अगर आप मैं अपने रिलेशनशिप को वक्त नहीं दे पाता हूं तो मुझे इस बात का अफसोस होता है कि मैं समय नहीं दे पा रहा हूं. ऐसा मैं दूसरे के साथ नहीं करना चाहता हूं. इसलिए मैं अभी सिर्फ अपने काम को लेकर ही कमिटेड हूं. अगर मैं किसी प्रोड्यूसर या एक्ट्र्रेस के साथ मीटिंग के लिए गया हूं तो इसे मेरे रिलेशनशिप से जोड़कर देखने लगा जाता है. लोगों को मजा आता है लिखने में लोग लिखते हैं. अभी मैं कितना रोक लूंगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Aaaaaaa aeeeeein 🤪 Ek ladka, ek ladki , Dono Pagal ho gaye Pyaar mein! ❤️🤫 Here’s #PosterLagwaDo #LukaChuppi LINK IN BIO 🤟🏻🤟🏻👀👀 @kritisanon #DineshVijan @laxman.utekar @MaddockFilms @tseries.official #PankajTripathi @aparshakti_khurana #VinayPathak @officialjiocinema

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Aaaaa aeeinnnnn 🤪 🙈 Poster bhi lagenge, khabar bhi chapegi !! #LukaChuppi's #PosterSong out Tomorrow on youtube.com/tseries @kritisanon #DineshVijan @laxman.utekar @MaddockFilms @tseries.official #PankajTripathi @aparshakti_khurana #VinayPathak @officialjiocinema

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Guddu ka Sunday ❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Sunne mein aaya hai ki aapko Trailer bahut Pasand aaya😬 #LukaChuppi ❤️🤫

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

अनन्या पांडे की बात करें तो वे साल 2019 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वे टाइगर श्रॉफ संग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्हें कार्तिक आर्यन के अपोजिट संजीव कुमार की फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में भी कास्ट किया गया है. वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो लक्ष्मण उतेकर की फिल्म लुका छुपी में कास्ट किया जाएगा. फिल्म में वे एक टेलीविजन रिपोर्टर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. मूवी 1 मार्च को रिलीज की जाएगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कृति सेनन हैं.

Advertisement
Advertisement