scorecardresearch
 

QNet स्कैम: शाहरुख खान, अन‍िल कपूर समेत 500 के खिलाफ नोट‍िस जारी

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मार्केटिंग फर्म क्यूनेट के जर‍िए देश में चला रहा सबसे बड़ा स्कैम है. अब तक 3 लाख लोग ठगी का श‍िकार बने हैं. 

Advertisement
X
शाहरुख खान  PHOTO: इंस्टाग्राम
शाहरुख खान PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

मार्केटिंग फर्म 'क्यूनेट' घोटाले में साइबराबाद पुल‍िस ने बॉलीवुड के द‍िग्गज स्टार्स शाहरुख खान, अन‍िल कपूर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी, व‍िवेक ओबराय को नोटिस जारी किया है. इन सभी स्टार्स पर 'क्यूनेट' कंपनी में भागरीदारी और कंपनी को प्रमोट करने का आरोप है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक बीते दो द‍िनों में साइबराबाद पुल‍िस ने 500 लोगों को नोट‍िस द‍िया है. इस मामले में आरोपी 60 लोगों की ग‍िरफ्तारी भी हो चुकी है.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक मार्केटिंग फर्म 'क्यूनेट' के जर‍िए देश में चला रहा सबसे बड़ा स्कैम है. इसने अब तक 3 लाख लोगों को ठगी का श‍िकार बनाया गया है. इस स्कैम के चल रहे रैकेट का तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, द‍िल्ली में चल रहा था. 57 लागों को अब तक अरेस्ट किया गया है.'क्यूनेट' के ख‍िलाफ अब तक साइबराबाद में तकरीबन 30 केस रज‍िस्टर हुए हैं.  इनमें से आठ केस पर सीआईडी जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

The king khan!! Always cool 😎

A post shared by 🔥Shahrukh Khan🔥™️🔵 (@_shahrukh__khan__) on

बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा क्र‍िकेटर युवराज स‍िंह और टॉलीवुड स्टार पूजा हेगड़े को भी नोटिस भेजा गया है. सूत्रों के मुताब‍िक पुल‍िस ने सभी आरोप‍ियों को एक हफ्ते का समय देते हुए 4 मार्च तक जवाब देने को कहा है. पुल‍िस ने नोट‍िस में यह भी साफ किया है कि अगर 4 मार्च को आरोपी पुल‍िस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर एक्शन ल‍िया जा सकता है.

'क्यूनेट' हांगकांग बेस्ड एक मल्टी लेवल मार्केट‍िंग कंपनी है. ज‍िसे क्यूआई ग्रुप चलाता है. इसके संस्थापक व‍िजय ईश्वरन, जोसफ ब‍िसमार्क हैं.

Advertisement
Advertisement