टीवी चैनल एबीसी पर प्रियंका चोपड़ा के मशहूर शो क्वांटिको का प्रसारण बंद कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वांटिको-3 इस शो का आखिरी सीजन होगा. प्रियंका इस अमेरिकन टीवी शो के पिछले दो सीजन्स का हिस्सा रही हैं और अब तीसरे सीजन में भी एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभा रही हैं. शो के तीसरे सीजन का प्रसारण इसी साल 26 अप्रैल से शुरू हुआ था.
जब इंटरनेशनल मैग्जीन के एडिटर को प्रियंका ने कहा- 'Get Out...'
पिछले 2 सीजन्स में जहां 22 एपिसोड थे वहीं इस सीजन में सिर्फ 13 एपिसोड ही होंगे. द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक तीसरे सीजन के पहले एपिसोड की रेटिंग सिर्फ 0.5 रही थी. इस पर महज 30 लाख व्यूज आए थे. यही वजह है कि शो को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस सीजन के 13वें एपिसोड के साथ ही यह शो बंद कर दिया जाएगा.
दीपिका को मिले इस सम्मान से खुश हैं प्रियंका, ऐसे दी बधाई
प्रियंका ने साल साल 2017 में फिल्म बेवॉच से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म भारत में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन अन्य देशों में इसने अच्छा बिजनेस किया. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने नेगेटिव रोल प्ले किया था. प्रियंका ने पिछले काफी वक्त से कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की है लेकिन अब वह जल्द ही फिल्म 'भारत' में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करती नजर आएंगी.