scorecardresearch
 

क्वीन निर्देशक विकास बहल पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप

बॉम्बे वेलवेट के प्रोमोशनल टूर से जुड़ा एक वाकया सामने आया है. इस फिल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने फिल्म के को-प्रोड्यूसर विकास बहल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
विकास बहल
विकास बहल

Advertisement

हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में भी MeToo मूवमेंट  के तहत महिलाएं खुल कर अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार पर बातें कर रही हैं. कुछ समय से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद सुर्खियों में है. पूजा भट्ट ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुए उत्पीड़न का जिक्र किया. इसका प्रभाव हर जगह देखने को मिल रहा है. कई सारी महिलाएं अब खौफ से बाहर आकर अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही हैं. विकास बहल, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मनटेना के फैंटम नामक प्रोडक्शन हाउस के तहत साल 2015 में फिल्म बॉम्बे वेलवेट बनी थी. अब इस फिल्म के प्रोमोशनल टूर से जुड़ा एक वाकया सामने आया है. इस फिल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने फिल्म के को-प्रोड्यूसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Advertisement

हफ पोस्ट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने जिस पर आरोप लगाया है वे क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल हैं. ये किस्सा बॉम्बे वेलवेट फिल्म की रिलीज के पहले एक प्रोमोशनल टूर के दौरान का है. पीड़ित महिला ने कहा- ''5 मई, 2015 को विकास ने मुझे मेरे होटल के रूम तक छोड़ने के लिए पूछा. इसके बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मैं महीनों तक इस घटना से बाहर नहीं आ पाई.''

महिला ने विस्तार से बताया कि ''मैं वोडका पी रही थी और नशे में थी. जब पहली बार विकास ने मुझसे ड्रॉप करने के बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया. मगर इसके बाद उन्होंने दोबारा मुझे साथ आने के लिए मनाया. उन्होंने इस बात का तकाजा दिया कि मैं अभी एक्सीडेंट से उबर रही हूं और ऐसे में मुझे अकेले नहीं जाना चाहिए. रूम पर जाने के बाद मुझे तेजी से टॉयलेट आई थी और मैं बाथरूम की तरफ भागी. जब मैं बाहर आई तो देखा कि वे मेरे बेड पर लेटे थे. मैंने उनको कमरे से बाहर जाने के लिए कहा.''

इसी के पांच महीने बाद मतलब अक्टूबर, 2015 को वे अनुराग कश्यप के पास गईं और अपने अनुभव साझा किए. मगर 2 साल बाद अब उनके साथ हुई इस घटना को गंभीरता से नोटिस किया गया. इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी बताया कि बहल ने उन्हें लंबे वक्त तक परेशान किया जब तक निराश होकर उन्होंने कंपनी नहीं छोड़ दी.

Advertisement
Advertisement