scorecardresearch
 

अब तमिल, तेलुगु और चाइनीज में भी बनेगी कंगना की 'क्वीन'

कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' ने हिंदी दर्शकों का दिल ऐसा जीता कि अब इस फिल्म को दूसरी भाषाओं में भी बनाया जा रहा है. खबर है कि जल्द ही इसका तेलुगु, तमिल और चीनी भाषा में भी रीमेक होगा. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन रीमेक को हरी झंडी दे दी है.

Advertisement
X
Queen film
Queen film

कंगना रनोट की फिल्म 'क्वीन' ने हिंदी दर्शकों का दिल ऐसा जीता कि अब इस फिल्म को दूसरी भाषाओं में भी बनाया जा रहा है. खबर है कि जल्द ही इसका तेलुगु, तमिल और चीनी भाषा में भी रीमेक होगा. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इन रीमेक को हरी झंडी दे दी है.

फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल कहते हैं, 'दुनिया के हर कोने में एक रानी है. इसलिए इस कहानी को देखने वाले हर जगह मिल जाएंगे. यह यूनिवर्सल कहानी है. जब कुछ प्रोड्यूसर्स ने हमसे संपर्क साधा तो हमने उन्हें हां कह दी.'
 
वह बताते हैं, 'यह बढ़िया है कि इस फिल्म को दूसरी भाषाओं से इस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यही है कि इसे नई ऑडियंस देखेगी.' कंगना रनोट और राजकुमार राव की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
Advertisement