scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस: बेल पर हां या ना से पहले जज ने पूछे ये 6 सवाल

हिट एंड रन मामले में सलमान खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सलमान को जमानत देने या न देने के फैसले से पहले जस्टिस अभय थि‍प्से ने मामले से जुड़े कुछ सवाल पूछे.

Advertisement
X
बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

हिट एंड रन मामले में सलमान खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सलमान को जमानत देने या न देने के फैसले से पहले जस्टिस अभय थि‍प्से ने मामले से जुड़े कुछ सवाल पूछे. इन सवालों में ज्यादातर सेशन कोर्ट के फैसले से जुड़े सवाल थे.

Advertisement

येे हैं जज के 5 सवाल

1. कॉन्सटेबल रविंद्र पाटिल के बयान को सेशन कोर्ट ने क्यों नहीं माना?
2. सेशन कोर्ट ने ड्राइवर अशोक सिंह के बयान को क्यों दरकिनार किया?
3.
कमाल खान का बयान क्यों नहीं दर्ज किया गया?
4. दुर्घटना के बाद सलमान खान ड्राइवर की सीट की ओर से उतरे थे, क्योंकि गाड़ी की बाईं तरफ के दरवाजे जाम हो गए थे. सेशन कोर्ट में एक्सपर्ट की इस राय की क्यों अनदेखी की गई?
5. जज ने पूछा कि गाड़ी के अंदर बैठे चार लोगों की बात कोर्ट में गवाही के दौरान आई या केस में यह पहले से दर्ज थी?
6.
धारा 304 (2) के बारे में पहले क्यों नहीं सोचा गया? जब सुनवाई तो जेल क्यों?

Advertisement
Advertisement