डायरेक्टर आर बाल्की ने रणबीर-आलिया को बेस्ट एक्टर क्या बता दिया, उनको सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनसे इत्तेफाक रखते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में अब बाल्की के बयान का बचाव करने के लिए आगे आ गए हैं बॉलीवुड के एक और दिग्गज डायरेक्टर अनुभव सिन्हा.
अनुभव ने किया बाल्की के बयान का बचाव
अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आर बाल्की के बयान का बचाव किया है. उन्होंने बाल्की के बयान पर सफाई पेश की है. अनुभव ट्वीट कर लिखते हैं- मुझे नहीं लगता कि बाल्की कहना चाहते हैं कि रणबीर-आलिया इस समय के बेस्ट एक्टर्स हैं. वो नहीं हैं. दो अच्छे एक्टर्स की तुलना करने के लिए कोई मापदंड बना ही नहीं है. मुझे लगता है कि वो कहना चाहते हैं कि ये दोनों फेमस परिवारों से आने के बावजूद डिसर्विंग स्टार्स हैं. और मैं उनसे सहमत हूं.
I don't think Balki meant Ranbir and Alia are the best actors right now. They aren't. There is no yardstick to compare two good actors. I think what he meant was that they are both truly deserving stars despite their illustrious pedigree. And I agree with that.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 18, 2020
अब अनुभव सिन्हा ने तो ट्वीट कर बाल्की को बचाने की कोशिश की है, लेकिन लोगों की नजरों में उनके बयान को गलत ही माना जा रहा है. नेपोटिज्म पर जारी बहस के बीच आर बाल्की के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है और कई ऐसे सवालों का सामना करना पड़ रहा है जिनका जवाब देना उनके लिए भी आसान नहीं हो रहा.
साइबर बुलिंग के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड, ट्विटर पर ट्रेंड किया #IndiaAgainstAbuse
प्रियंका के लिए पति निक जोनस की बर्थडे विश, बोले- तुम्हारी आंखों में जिंदगी भर देख सकता हूं
मालूम हो कि आर बाल्की ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे आलिया या रणबीर से बेहतर एक्टर ला दो फिर मैं बहस करने को तैयार हूं. उनके इस बयान पर खूब चर्चा हुई. सोशल मीडिया पर कई बेहतरीन सेलेब्स की एक लिस्ट तैयारी की गई जो कहने को स्टार किड तो नहीं है, लेकिन उनकी काबिलियत किसी से कम नहीं है.