scorecardresearch
 

'शमिताभ' में आर.बाल्की सहित नजर आएंगे कई बड़े निर्माता निर्देशक

फिल्म 'पा' और 'चीनी कम है' के निर्देशक आर.बाल्की ने ​अपनी आगामी फिल्म शमिताभ की घोषणा की. इस फिल्म के मुख्य आकर्षण अमिताभ बच्चन साथ धनुष है.

Advertisement
X
शमिताभ
शमिताभ

फिल्म 'पा' और 'चीनी कम है' के निर्देशक आर.बाल्की ने ​अपनी आगामी फिल्म शमिताभ की घोषणा की. इस फिल्म के मुख्य आकर्षण अमिताभ बच्चन साथ धनुष है.

Advertisement

आर.बाल्की ने बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पॉपुलर निर्देशक राजू हिरानी, गौरी शिंदे, करण जोहर, महेश भट्ट, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनुराग बासु सभी को फिल्म शमिताभ में स्पेशल उपस्थिति दिखाई है.

यह सभी निर्देशक फिल्मों के प्रवास तथा एक्टर को कैसे स्टार बनाया जाता है इस बारे में जानकारी देते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में एकता कपूर, बोनी कपूर समेत गीतकार जावेद अख्तर भी खास उपस्थिति होगी.

​इस पर आर.बाल्की कहते है, 'मैं काफी उत्साहित हूं कि इतनी बड़ी और अच्छी प्रतिभाएं फिल्मों में हैं. यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि सभी निर्देशकों ने मेरी फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी. फिल्म 6 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement