डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म का नाम 'की एंड का' रखा गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
हाल ही में 30 साल के हुए एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म में करीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म एक लव स्टोरी है जो अगले साल के मध्य में रिलीज होगी.
अर्जुन कपूर ने फिल्म का टाइटल अपने ट्विटर अकाउंट से अनाउंस किया
An amazingly ambitious LadKI meets a uniquely fascinating ladKA !!!
Balki Kareena and I bring u the Love Story of Ki and Ka Summer 2016 !!!
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 29, 2015
फिल्म में अमिताभ बच्चन भी गेस्ट अपियरेंस के रूप में दिखेंगे. आर बाल्की के साथ अमिताभ बच्चन पा, चीनी कम और षमिताभ में काम कर चुके हैं.