एक्टर आर माधवन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. वे रॉकेट्री दि नांबी एफेक्ट में 77 वर्षीय ISRO के साइंटिस्ट नंबी नारायणन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म में अपने किरदार का एक लुक जारी किया था जिसमें वे नांबी के लुक में नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ उनके लुक की प्रशंसा की जा रही है वहीं दूसरे तरफ उनके लुक पर काफी सारे मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं.
माधवन ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ''जहां तक आप पहुंचे हैं वहां तक किसी के लिए भी पहुंच पाना आसान नहीं है. यहां तक कि आपके लुक को भी कॉपी करना काफी मुश्किल है. पर मैंने अपना अच्छा-अच्छा करने की कोशिश की है.'' फोटो शेयर करने के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा में आ गई. मगर तस्वीर से ज्यादा उसके मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कहीं इसे सरकार द्वारा विकास कार्य में लगने वाले वक्त से कंपेयर किया जा रहा है तो कहीं CA और MBBS पूरा करने में लगने वाले टाइम से इसकी तुलना की जा रही है.''
@NambiNa69586681 So very tough to get to where you are sir, even merely look look-wise .. But doing my very very best ..@rocketryfilm @Tricolourfilm @vijaymoolan pic.twitter.com/kABXwPWLEL
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) December 13, 2018
Entering MBBS By the time you
finish MBBS, MD,
fellowships pic.twitter.com/LBIoksFpyu
— DR. GILL (@ikpsgill1) January 23, 2019
1) started doing CA
2) when you complete CA pic.twitter.com/bICcekfGOd
— ¯\_(ツ)_/¯ (@shubhh_jain) January 23, 2019
1) texted
2) waiting for her reply pic.twitter.com/zTeBK7RFRG
— ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@firkiii) January 23, 2019
Waiting for SRK Hit Film 😰 pic.twitter.com/3hlcrMS3ys
— Virender Sehwag (@SirURFake) January 23, 2019
*My Uncle*
When Afridi When Afridi
played his first played his last
international international match match pic.twitter.com/tWwj7MQiwv
— keetaANU Malik (@VirusUncle) January 23, 2019
बता दें कि फिल्म में आर माधवन महज एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक निर्देशक के तौर पर भी नजर आ रहे हैं. पहले अनंत माधवन फिल्म के निर्देशक थे मगर किसी कारणों से उन्हें फिल्म से अलग होना पड़ा. एक इंटरव्यू में आर माधवन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- अनंत काफी प्रतिभाशाली निर्देशक हैं. मगर विपरीत हालातों की वजह से उन्हें फिल्म से अलग होना पड़ा. कई वजहों से ये फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है. मैं फिल्म के जरिए सारी दुनिया को नंबी नारायणन की कहानी सुनाने के लिए उत्सुक हूं.