scorecardresearch
 

शादी की 21वीं सालगिरह पर आर माधवन ने शेयर की पत्नी संग तस्वीर, लिखा स्पेशल नोट

एक्टर आर माधवन इस बार अपनी 21वीं वेड‍िंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी सर‍िता बिरजे को स्पेशल तरीके से विश किया है. सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है.

Advertisement
X
आर माधवन पत्नी सर‍िता बिरजे के साथ
आर माधवन पत्नी सर‍िता बिरजे के साथ

तनु वेड्स मनु, रहना है तेरे दिल में जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके एक्टर आर माधवन ने शादी की 21वीं सालगिरह पर पत्नी  सर‍िता बिरजे संग फोटो साझा की है. इसी के साथ उन्होंने पत्नी के नाम एक खास नोट भी लिखा है.

Advertisement

माधवन ने लिखा- 'जब मैं सब कुछ सोचकर यह कहना चाहता हूं कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं, तो मुझे इस बात की खुशी होती है कि तुम मेरी सोलमेट हो और मेरे पास कुछ कहने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं है. हैप्पी एन‍िवर्सरी मेरी जान..मैं भगवान को इससे ज्यादा धन्यवाद नहीं दे सकता'. राज कुंद्रा, दीया मिर्जा, बिपाशा बसु आद‍ि सेलेब्स ने भी दोनों को इस खास मौके पर बधाई दी है. इतने सालों के बावजूद माधवन पत्नी से प्यार जताने में कभी पीछे नहीं हटते. वैलेंटाइन्स डे पर भी उन्होंने सर‍िता संग फोटो शेयर कर विश किया था.

वहीं पिछले साल भी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी पर माधवन ने एक खूबसूरत नोट के साथ सर‍िता को इस दिन की बधाईयां दी थी. उन्होंने लिखा था- 'तुम मुझे बस एक स्माईल, आंखों की झपकी और बेहिसाब प्यार से राजा होने का एहसास देती हो. मैं हूं क्योंकि तुम एक खूबसूरत इंसान हो. तुम्हारा बहुत एहसानमंद और मुतसे बेइंतहा प्यार करता हूं.' माधवन के ये रोमांट‍िक नोट्स पत्नी संग उनके प्यार को दर्शाते हैं. वैसे दोनों कैमरा पर कम ही नजर आते हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो आर माधवन को पिछली बार आनंद एल रॉय की फिल्म जीरो में देखा गया था. इसमें उन्होंने शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ काम किया था. वे 3 इड‍ियट्स, रंग दे बसंती, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न, रहना है तेरे दिल में, गुरु, साला खडूस जैसी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुके हैं. अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट, निशब्दम, साइलेंस, मारा शामिल है.

Advertisement
Advertisement