अभिनेता आर. माधवन पिछले छह माह से अपनी नई फिल्म 'लाल' की तैयारी करने के लिए लॉस एंजेलिस में हैं, जिसमें वह एक मुक्केबाज की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने मुक्केबाज की तरह दिखने के लिए 15 किलोग्राम वजन घटाया है.
माधवन ने लॉस एंजेलिस से फोन पर बताया कि यह मेरे लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह चुस्त होने का वक्त है. मैं प्रशिक्षण के लिए लॉस एंजेलिस में हूं और अपने किरदार के लिए तैयारी कर रहा हूं. मेरी शारीरिक संरचना और शारीरिक लहजा पूरा तरह बदल गया है. मैं अब एक मुक्केबाज की तरह चलता और सोचता हूं.' माधवन ने एक जून को करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
उन्होंने कहा कि यहां करीबी दोस्तों के साथ बस एक छोटा सा रात्रिभोज था, इसके अलावा कुछ नहीं. बदकिस्मती से मेरी पत्नी सरिता और बेटा वेदांत मेरे जन्मदिन पर यहां नहीं आ सके. वे इस सप्ताह के अंत में मेरे पास आ रहे हैं. हम तीन सप्ताह तक साथ में छुट्टियां मनाएंगे. रुपहले पर्दे से अर्से तक गायब रहने के बारे में माधवन ने कहा कि हर अभिनेता के लिए बहुत जरूरी है कि वह स्वयं को फिर से खोजने के लिए कुछ समय गायब रहे.
वरना अंत में आप स्वयं को दोहराने पर आ जाएंगे.