scorecardresearch
 

मुक्केबाज की भूमिका के लिए माधवन ने घटाया 15 किलो वजन

अभिनेता आर. माधवन पिछले छह माह से अपनी नई फिल्म 'लाल' की तैयारी करने के लिए लॉस एंजेलिस में हैं, जिसमें वह एक मुक्केबाज की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने मुक्केबाज की तरह दिखने के लिए 15 किलोग्राम वजन घटाया है.

Advertisement
X
माधवन ने कहा, ‘स्वयं को फिर से खोजने के लिए कुछ समय गायब रहे एक्टर’
माधवन ने कहा, ‘स्वयं को फिर से खोजने के लिए कुछ समय गायब रहे एक्टर’

अभिनेता आर. माधवन पिछले छह माह से अपनी नई फिल्म 'लाल' की तैयारी करने के लिए लॉस एंजेलिस में हैं, जिसमें वह एक मुक्केबाज की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने मुक्केबाज की तरह दिखने के लिए 15 किलोग्राम वजन घटाया है.

Advertisement

माधवन ने लॉस एंजेलिस से फोन पर बताया कि यह मेरे लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह चुस्त होने का वक्त है. मैं प्रशिक्षण के लिए लॉस एंजेलिस में हूं और अपने किरदार के लिए तैयारी कर रहा हूं. मेरी शारीरिक संरचना और शारीरिक लहजा पूरा तरह बदल गया है. मैं अब एक मुक्केबाज की तरह चलता और सोचता हूं.' माधवन ने एक जून को करीबी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

उन्होंने कहा कि यहां करीबी दोस्तों के साथ बस एक छोटा सा रात्रिभोज था, इसके अलावा कुछ नहीं. बदकिस्मती से मेरी पत्नी सरिता और बेटा वेदांत मेरे जन्मदिन पर यहां नहीं आ सके. वे इस सप्ताह के अंत में मेरे पास आ रहे हैं. हम तीन सप्ताह तक साथ में छुट्टियां मनाएंगे. रुपहले पर्दे से अर्से तक गायब रहने के बारे में माधवन ने कहा कि हर अभिनेता के लिए बहुत जरूरी है कि वह स्वयं को फिर से खोजने के लिए कुछ समय गायब रहे.

Advertisement

वरना अंत में आप स्वयं को दोहराने पर आ जाएंगे.

Advertisement
Advertisement