आर माधवन की अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट की टीजर रिलीज हो गया है. ये मूवी इसरो के साइंटिस्ट नंबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है. रॉकेट्री को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, इंग्लिश भाषा में अगले साल गर्मियों में रिलीज किया जाएगा.
1 मिनट के टीजर वीडियो में इसरो द्वारा स्पेस में मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) के सफल परीक्षण को दिखाया गया है. टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी टीजर की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर मूवी का टीजर शेयर करते हुए लिखा- ''दोस्तों, इसे देखें, मुझे ये बहुत मजेदार लग रहा है.''
Hey guys, check this out. Looks very intriguing to me.
Love.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 31, 2018
मूवी को माधवन ने अनंत महादेवन के साथ मिलकर को-डायरेक्ट किया है. टीजर में माधवन कहते हैं, ''मेरा नाम नंबी नारायणन है. मैंने रॉकेट्री को 35 साल दिए और 50 दिन जेल में बिताए. मेरे देश ने उन 50 दिनों की कीमत चुकाई है और ये कहानी इसके बारे में है. यह मेरे बारे में नही है.''
टीजर की शुरुआत रॉकेट लॉन्च से होती है. आंकड़ों के जरिए बताया गया कि कैसे मंगल मिशन को पूरा करने में नासा ने 19 प्रयास किए थे. रूस ने 16 कोशिशें की थी. लेकिन भारत ने पहली बार में ही ये मंगल मिशन पूरा किया था.
कौन हैं नंबी नारायणन
रॉकेट्री ISRO साइंटिस्ट नंबी नारायणन की रियल लाइफ पर बेस्ड है. मूवी में बताया जाएगा कि कैसे पूरे राष्ट्र ने टैलेंटेड साइंटिस्ट को गलत समझा. उनपर 1994 में जासूसी के झूठे आरोप लगाए गए थे. नंबी को गिरफ्तार भी किया गया था. CBI ने 1996 में नंबी पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था और 1998 में SC ने उन्हें बरी कर दिया था. देखें मूवी का टीजर...