फिल्म 'दिलवाले' और 'हीरोपंती' में नजर आ चुकीं कृति सैनन इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राब्ता' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर हैं कि इस फिल्म में एक एक्शन सीन शूट करते समय उन्हें पैर में चोट लग गई जिसके चलते अब वह कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं कर पाएंगी.
कृति सैनन के फैन क्लब ने उनकी पैर में बैंडेज लगी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह ओवर कोट पहने नजर आ रही हैं.
@kritisanon is injured..i
— Kriti Sanon Updates (@KritiUpdates) May 14, 2016
hope she get well soon.n shooting
started again. #WeLoVeYou pic.twitter.com/Lgfp4HYCpj
दरअसल बूडापेस्ट में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान कृति सैनन का सेफ्टी मैट क्रैश हो गया जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गईं. हैरानी वाली बात ये है कि चोट लगने के बावजूद कृति शूटिंग करना चाहती हैं लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए आराम करने की हिदायत दी है.
बता दें कि फिल्म दिनेश विजन निर्देशित इस फिल्म में पहली बार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे. कृति इससे पहले फिल्म 'दिलवाले' और 'हीरोपंती' में भी नजर आ चुकी हैं जबकि सुशांत की आखिरी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' थी.