scorecardresearch
 

सुशांत-कृति की 'राब्ता' पर विवाद, म्यूजिक कंपोजर ने छोड़ी फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन की 'राब्ता' के हिट होने के पूरे चांस हैं. तो फिर क्या वजह है कि इसके म्यूजिक कंपोजर ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है...

Advertisement
X
राब्ता में सुशांत-कृति और प्रीतम
राब्ता में सुशांत-कृति और प्रीतम

Advertisement

'राब्ता' को लेकर अभी तक दीपिका पादुकोण के डांस नंबर और सुशांत सिंह राजपूत-कृति सेनन की केमिस्ट्री को लेकर चर्चा थी. लेकिन अब म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के फिल्म छोड़ जाने से इसके साथ एक विवाद जुड़ गया है. प्रीतम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है कि अब वह राब्ता का हिस्सा नहीं हैं.

बता दें कि प्रीतम बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर हैं और कई हिट फिल्मों का संगीत दे चुके हैं. उनको बड़े बैनर्स का फेवरिट माना जाता है. इसके अलावा वह टीवी पर म्यूजिक शोज में भी दिख चुके हैं. तो फिर उनके राब्ता जैसी खबरों में बनी हुई फिल्म छोड़ने की वजह क्या है?

आखिर क्यों छोड़ी प्रीतम ने राब्ता
प्रीतम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा है कि वह इस शर्त पर काम करते हैं कि जिस फिल्म में वह संगीत देंगे, उसमें किसी और कंपोजर का गाना नहीं जुड़ेगा. लेकिन फिल्म मेकर्स इसमें एक पुराने गाने को नए तरीके से पिरोकर पेश करना चाहते है. यह काम करने की मेरी पॉलिसी के खिलाफ है और इस वजह मैंने तय किया है कि मैं फिल्म से दूर रहूंगा.

Advertisement

देखें प्रीतम की पोस्ट :

ध्यान खींचने वाला था राब्ता का पहला पोस्टर
राब्ता के पहले पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत और उनकी कथित गर्लफ्रेंड कृति सैनन बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए. वहीं राब्ता फिल्म की टैगलाइन 'सब कुछ जुड़ा हुआ है' भी अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही थी. इसी के साथ लग रहा था कि फिल्म की कहानी पुर्नजन्म से जुड़ी होगी जो बाद में सही भी साबित हुई.

Advertisement
Advertisement