बॉलीवुड में एक और दक्षिण का छोरा दस्तक देने जा रहा है. कोलावरी डी फेम धनुष आनंद एल. राय की फिल्म 'रांझना' में सोनम कपूर के साथ नजर आएंगे.
इरोज इंटरनेशनल की यह फिल्म एक छोटे शहर की मौजूदा रंग में रगी प्रेम कहानी है. इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी और दिल्ली जैसे उत्तर भारत के कई शहरों में हुई है.
फिल्म में ए.आर. रहमान का म्यूजिक है. होली के दिन रिलीज हुए फर्स्ट लुक में धनुष और सोनम होली के रंगों में सराबोर हैं. रांझना 21 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.