scorecardresearch
 

रोमांटिक ट्रैक रांझणा में दिखा हिना खान-प्रियांक का रोमांस, टीजर रिलीज

आ गया है अरिजीत सिंह का नया गाना रांझणा, हिना-प्रियांक की लाजवाब केमिस्ट्री इसमें देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
हिना खान और प्रियांक शर्मा
हिना खान और प्रियांक शर्मा

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस हिना खान और प्रियांक शर्मा की दोस्ती तो किसी से नहीं छिपी है. दोनों की बॉन्डिंग की चर्चा तो बिग बॉस सीजन 11 से जारी है. अब इसी कड़ी में दोनों हिना और प्रियांक अरिजीत सिंह के रोमांटिक ट्रैक रांझणा में साथ दिखेंगे. खुद हिना खान ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है.

हिना लिखती हैं 'एक बहुत ही खूबसूरत कहानी आपके बीच आने वाली है. इस सर्दी फिर प्यार में पढ़ने के लिए तैयार हो जाएं. आ रहा है रांझणा गाना जो मेरे पसंदीदा सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है'

View this post on Instagram

A beautiful tale is coming soon your way. This winter season, get ready to fall in love once again... #Raanjhana sung by one of my favourite singer @arijitsingh Teaser out soon... @priyanksharmaaa . . . . . . @zeemusiccompany @kamalchandra999 @rahulswish1820 @aakanshawish1820 @nishant.yadav.351 @raqueeb_lyrics_official

Advertisement

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

View this post on Instagram

Here’s a small glimpse of the musical love story #Raanjhana ... full song out on 12th Dec @priyanksharmaaa . . Repost @zeemusiccompany with @get_repost ・・・ Join us in a melodious journey of love by @arijitsingh featuring @realhinakhan and @priyanksharmaaa. Presenting #Raanjhana COMING SOON @rahulswish1820 @nishant.yadav.351 @firoz.a.khan @kamalchandra999 @asadmusic

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

प्रियांक शर्मा ने भी इस टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें, हिना और प्रियांक काफी समय से इस रोमांटिक ट्रैक पर काम कर रहे हैं. अपनी शूटिंग की वीडियो वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

50 डिग्री सेल्सियस में हुई शूटिंग

इससे पहले इसी साल मई में हमे इस गाने की जानकारी मिली थी. तब हिना खान ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग करते वक्त कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया था 'ये हमारे सबसे मुश्किल शूट में से एक है. हमने 50 डिग्री सेल्सियस की जबरदस्त गर्मी के बीच ये गाना शूट किया है. धूल भी इतनी ज्यादा था कि हमारी आंख, मुंह, सब जगह जा रही थी. हमारा मेकअप भी मेल्ट हो रहा था और तपती जमीन के चलते पैर भी जल रहे थे. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि हमने बहुत मेहनत की  है. मैं इस कहानी की दूसरी साइड बताने की कोशिश कर रही हूं. आपको जो चीज इस समय दिखने में लाजवाब लग रही है उसके लिए हमने काफी पसीना बहाया है, कई चुनौतियों का सामना किया है.'

Advertisement

अब इतना कुछ जानने के बाद फैंस को इस म्यूजिक वीडियो का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि ये तो हर कोई देखना चाहता है कि आखिर हिना और प्रियांक की जोड़ी साथ में क्या धमाल मचाती है.

अगर दोनों प्रियांक और हिना की दोस्ती की बात करें,तो ये सिलसिला बिग बॉस सीजन 11 से चल रहा है. उनकी बॉन्डिंग इसी बात से समझी जा सकती है कि प्रियांक कई बार हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई दिए है. अब उम्मीद तो ये है कि हिना और प्रियांक की दोस्ती का तड़का हमे अरिजीत सिंह के नए म्यूजिक ट्रैक रांझणा में भी देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement