फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट का पुराना नाता है. क्रिकेटरों और हीरोइनों के बीच लव-स्टोरी अक्सर देखने को मिलती है. विराट-अनुष्का की शादी के बाद हार्दिक पंड्या और एली अवराम का नाम साथ में जोड़ा जा रहा है. अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी जुड़ गया है.
तेलुगू एक्ट्रेस राशि खन्ना और जसप्रीत के अफेयर के चर्चे आजकल हो रहे हैं. राशि ने एक चैट शो में अपने अफेयर पर बयान दिया है.
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
उन्होंने कहा- 'मुझे पता भी नहीं कि ये कौन हैं. मैं बस जानती हूं कि वो एक क्रिकेटर हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.'
जसप्रीत के पहले राशि का नाम एक्टर नागा शोर्या के साथ भी जुड़ चुका है. इस चैट शो में राशि ने साफ किया कि वो किसी के साथ भी रिश्ते में नहीं हैं. उन्होंने कहा- 'सोशल मीडिया पर किसी महिला के अफेयर की बात देखने पर दुख होता है.'
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ एली अवराम का एड शूट, PHOTOS
फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में आई फिल्म 'थोली प्रेमा' हिट हुई है. इसी साल वो अपना तमिल डेब्यू भी करेंगी. उनके पास अभी 3 तमिल फिल्में हैं.
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में बुमराह ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह सिक्स पैक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'अपने आप को लगातार बेहतर करने के लिए उत्साह और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है. हमेशा फिट रहें, अपने स्तर को बढ़ाते रहें.'