बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'राज रीबूट' का पहला पोस्टर जारी हो गया है, जो काफी रहस्मयी है. इसमें महिला के चेहरे और आंखों में डर साफ दिखाई दे रहा है.
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में इमरान वेंपाइर की भूमिका में हैं. पोस्टर में सभी अफवाहें सच होती दिखाई दे रही हैं.
विक्रम ने लिखा 'देखिए फिल्म का दूसरा पोस्टर. 'राज रीबूट' का साउंड कल रिलीज होगी. फिल्म का यह थीम म्यूजिक होगा.'
The 2nd poster #RaazReboot @kriti_official The sound of Raaz releases tomorrow. Its the theme music of the film pic.twitter.com/tVFiX5R9Fq
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) July 5, 2016
The #SoundOfRaazOutTomorrow! Stay tuned! @RaazRebootFilm #RaazReboot pic.twitter.com/MXqA2UlK1N
— TSeries (@TSeries) July 5, 2016
फिल्म 'राज रीबूट' में दक्षिणी फिल्म अभिनेत्री कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा प्रमुख भूमिका में हैं. विशेष फिल्मस द्वारा निर्देशित फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी.