scorecardresearch
 

'राज' सीरीज की अगली सीरीज 'राज रीबूट' का मोशन पोस्टर रिलीज

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशि‍त 'राज' सीरीज की अगली फिल्म 'राज रीबूट' का मोशन पोस्टर रिलीज.

Advertisement
X

Advertisement

विक्रम भट्ट की 'राज' फिल्म सीरीज ने बॉलीवुड दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. अब इस सीरीज अगली फिल्म 'राज रीबूट' का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है.

विक्रम भट्ट ने ट्विटर पर अपनी इस अगली थ्र‍िलर फिल्म के मोशन पोस्टर शेयर कि‍या है.

इस मोशन पोस्टर में खून से सने मंगलसूत्र की तस्वीर को एक धुंधले चहरे के साथ उभरते हुए दिखाया है. और इस पोस्टर में एक टैगलाइन भी लिखी गई है 'सीक्रेट्स आर एनमी ऑफ लव' मतलब राज प्यार के दुश्मन हैं. फिल्म के इस पोस्टर से साफ जाहिर है कि विक्रम भट्ट एक बार फिर पहले रिलीज हुईं 'राज' सीरीज की फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी भरपूर थ्रि‍ल और हॉरर कंटेंट लेकर आ रहे हैं.

'राज रीबूट' में लीड रोल में इमरान हाशमी, गौरव अरोड़ा और कृति खरबंदा नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement