विक्रम भट्ट की 'राज' फिल्म सीरीज ने बॉलीवुड दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. अब इस सीरीज अगली फिल्म 'राज रीबूट' का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है.
विक्रम भट्ट ने ट्विटर पर अपनी इस अगली थ्रिलर फिल्म के मोशन पोस्टर शेयर किया है.
And here is the teaser motion poster of Raaz Reboot!! https://t.co/qQsy1WpI6f
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) May 11, 2016
इस मोशन पोस्टर में खून से सने मंगलसूत्र की तस्वीर को एक धुंधले चहरे के साथ उभरते हुए दिखाया है. और इस पोस्टर में एक टैगलाइन भी लिखी गई है 'सीक्रेट्स आर एनमी ऑफ लव' मतलब राज प्यार के दुश्मन हैं. फिल्म के इस पोस्टर से साफ जाहिर है कि विक्रम भट्ट एक बार फिर पहले रिलीज हुईं 'राज' सीरीज की फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी भरपूर थ्रिल और हॉरर कंटेंट लेकर आ रहे हैं.
'राज रीबूट' में लीड रोल में इमरान हाशमी, गौरव अरोड़ा और कृति खरबंदा नजर आएंगे.