scorecardresearch
 

इमरान हाशमी की 'राज रीबूट' का गाना 'लो मान लिया' हुआ रिलीज

'राज' सीरीज की चौथी फिल्म 'राज रीबूट' का पहला गाना 'लो मान लिया' रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग रोमानिया में हुई है.

Advertisement
X
राज रीबूट का पोस्टर
राज रीबूट का पोस्टर

Advertisement

इमरान हाशमी की आने वाली सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'राज रीबूट' का गाना 'लो मान लिया' रिलीज हो गया है. इमरान हाशमी और कृति खरबंदा पर फिल्माए गए इस गाने को जीत गांगुली ने कंपोज किया है और गाने को लिखा है कौसर मुनीर ने.

इस रोमांटिक गाने में रोमानिया की हसीन वादियां दिख रही हैं. गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को रिलीज हुआ था. यूट्यूब पर इस ट्रेलर को देखने वालों का आंकड़ा 15 लाख के करीब पहुंचने वाला है.

इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं और मुकेश भट्ट और भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement