scorecardresearch
 

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का पोस्टर जारी, कहानी पर बढ़ा सस्पेंस

फिल्म राजी के पोस्टर को आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इसके अलावा मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
X
राजी फिल्म
राजी फिल्म

Advertisement

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राजी का पोस्टर रिलीज किया गया है. आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर एकाउंट पर राजी के पोस्टर को शेयर किया है.

राजी एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के नॉवेल सहमत पर बेस्ड है. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले एक के बाद एक फिल्म के पोस्टर्स जारी किए जा रहे हैं. कई सारे पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. आलिया भट्ट ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की एक छवि दिखाई गई है. पोस्टर में  उनके पिता का किरदार निभा रहे रजित कपूर उनका माथा चूमते नजर आ रहे हैं. आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा है '' एक बेटी.''

आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान को दिया बर्थडे सरप्राइज, देखें PHOTOS

Advertisement

इसके अलावा फिल्म के एक अन्य पोस्टर में आलिया अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म का ये पोस्टर भी अलिया ने अपने ट्विटर हैंडेल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है ''एक पति.'' बता दें कि हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है.

इसके अलावा फिल्म के निर्माता करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है. दर्शकों के लिए फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. टीजर ने दर्शकों को पहले ही अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है और लोग अब इसके ट्रेलर को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.

आलिया भट्ट का खुलासा, इस फिल्म के लिए सड़क पर कर चुकी हैं बाथरूम

बता दें कि फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा रजित कपूर, विक्की कौशल, सोनी राजदान भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे. फिल्म कहानी पार्टीशन के दौरान एक कश्मीरी महिला और पाकिस्तानी पुरुष के विवाह के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement
Advertisement