आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म राजी का पोस्टर रिलीज किया गया है. आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर एकाउंट पर राजी के पोस्टर को शेयर किया है.
राजी एक पीरियड थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के नॉवेल सहमत पर बेस्ड है. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले एक के बाद एक फिल्म के पोस्टर्स जारी किए जा रहे हैं. कई सारे पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. आलिया भट्ट ने एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की एक छवि दिखाई गई है. पोस्टर में उनके पिता का किरदार निभा रहे रजित कपूर उनका माथा चूमते नजर आ रहे हैं. आलिया ने इसके कैप्शन में लिखा है '' एक बेटी.''
A daughter... #ShadesOfRaazi @meghnagulzar @karanjohar @vickykaushal09 @DharmaMovies @JungleePictures @vineetjaintimes @apoorvamehta18 pic.twitter.com/a1dofjdNrC
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 9, 2018
आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान को दिया बर्थडे सरप्राइज, देखें PHOTOS
इसके अलावा फिल्म के एक अन्य पोस्टर में आलिया अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म का ये पोस्टर भी अलिया ने अपने ट्विटर हैंडेल पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है ''एक पति.'' बता दें कि हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है.
A wife.. #ShadesOfRaazi @meghnagulzar @karanjohar @vickykaushal09 @vineetjaintimes @apoorvamehta18 @DharmaMovies @JungleePictures pic.twitter.com/9h8Qf7TNCU
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 9, 2018
इसके अलावा फिल्म के निर्माता करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है. दर्शकों के लिए फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. टीजर ने दर्शकों को पहले ही अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है और लोग अब इसके ट्रेलर को लेकर भी काफी उत्साहित हैं.
Parso milte hain.. subah! Main #RAAZI hoon.. @meghnagulzar @vickykaushal09 @karanjohar @DharmaMovies @JungleePictures @apoorvamehta18 @Soni_Razdan pic.twitter.com/0A7Gb7fMGn
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 8, 2018
आलिया भट्ट का खुलासा, इस फिल्म के लिए सड़क पर कर चुकी हैं बाथरूम
बता दें कि फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा रजित कपूर, विक्की कौशल, सोनी राजदान भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे. फिल्म कहानी पार्टीशन के दौरान एक कश्मीरी महिला और पाकिस्तानी पुरुष के विवाह के इर्द-गिर्द घूमती है.