आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' 11 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आलिया, सहमत नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म भारत में 5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बताए हैं.
102 नॉट आउट की कमाई में छलांग, जानें ओमेर्टा का कलेक्शन
फाइनेंशियल एक्सप्रेस को गिरीश ने बताया, इन दिनों फिल्में धीमी शुरुआत करती हैं लेकिन यदि कंटेंट अच्छा होता है तो उनके बिजनेस में वीकेंड भर में उछाल देखने को मिलता है. राजी के बारे में ऐसी ही उम्मीद है. राजी मेघना और करण जौहर की अच्छी कंपोजीशन है. क्योंकि इसमें आलिया लीड रोल में हैं इसलिए उम्मीदें थोड़ी ज्यादा हैं.
करियर के सबसे मुश्किल किरदार में राजकुमार राव
उन्होंने बताया- क्योंकि यह आला दर्जे की फिल्म है तो इसे पहले दिन 5 से 5.5 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करनी चाहिए. बता दें कि फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में है जब एक लड़की पाकिस्तान की युद्धनीति जानने के लिए एक पाकिस्तानी शख्स से शादी कर लेती है और उसके मुल्क चली जाती है. आलिया भट्ट की पिछली फिल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.