आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म राजी का पहला गाना बुधवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म को मेघना गुलज़ार ने निर्देशित किया है. फिल्म एक ऐसी कश्मीरी लड़की के जीवन पर आधारित है, जो देश के लिए जासूस बन जाती है और एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से शादी कर पाकिस्तान पहुंच जाती है. फिल्म में आलिया के पति का रोल मसान फेम विक्की कौशल ने किया है.
राजी के पहले गाने में इस्तेमाल ज्यादातर विजुअल ट्रेलर में पहले ही नजर आ चुके हैं. गाने के बोल फिल्म की कहानी का प्लाट बेहतर तरीके से समझाते हैं. गाना एक मिनट 46 सेकंड का है जिसे गुलजार ने लिखा है. अरिजीत सिंह ने इसे शिद्दत से गाया है. बैकग्राउंड में शंकर महादेवन की आवाज का भी इस्तेमाल है. बीच-बीच में आलिया की आवाज में संवाद भी सुनाई पड़ता है. शंकर एहसान लॉय का म्यूजिक है.
Raazi Trailer: वो जासूस जो देश के लिए शादी कर पहुंच गई पाकिस्तान
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसे लेकर हरिंदर सिक्का ने कुछ साल पहले कालिंग सहमत नाम से उपन्यास लिखा था. राजी की शुरुआत 1971 के भारत-पाक तनाव से होती है. आलिया एक कश्मीरी लड़की, सहमत के किरदार में हैं. सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर से सिर्फ इसलिए करा देते हैं, ताकि वह वहां रहकर भारत के लिए जासूसी कर सके.
'राजी' के लिए आलिया ने ऐसे ली ट्रेनिंग, देखें मेकिंग वीडियो
पाकिस्तान में सहमत की नई जिंदगी शुरू होती है. वो भारत के लिए कई जरूरी सूचनाएं निकालती हैं जिनकी वजह से सैकड़ों भारतीय सैनिकों की जान बचती हैं. पाकिस्तान में राजी एक बच्चे की मां भी बनती हैं. मिशन पूरा होने पर वो वापस हिंदुस्तान लौट आती है. खबरों की मानें तो राजी का बेटा आज भी भारतीय सेना में नौकरी कर रहा है.
ट्रेलर को देखने के बाद आलिया को अभी से बेहतरीन एक्टिंग के लिए बधाई मिलने लगी है. राजी 11 मई को रिलीज होगी.