कठुआ गैंगरेप पर बॉलीवुड की तमाम सेलेब्रिटीज ने विरोध जताया है. अब इनमें आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया. आलिया ने अपनी आने वाली फिल्म राजी के सॉन्ग लॉन्च पर मीडिया से बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर बात की.
आलिया ने कहा कि कठुआ गैंगरेप को लेकर सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि देशभर में नाराजगी है. मानवता के लिहाज से देखा जाए तो देशभर में हर जगह लोग इस रेप केस को लेकर गुस्से में हैं. ये बहुत ही दर्दनाक, शर्मनाक और डरावनी चीज है.
First poster: करण की 'कलंक' में माधुरी, संजय दत्त और आलिया भट्ट
मुझे एक लड़की, एक महिला, एक शख्स और इस सोसाइटी का एक हिस्सा होने के नाते बहुत बुरा लग रहा है. जबसे मैंने ये खबर पढ़ी तभी से इस केस को फॉलो कर रही हूं. लेकिन पिछले दो दिनों से मैंने इस खबर के बारे में पढ़ना छोड़ दिया है. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मैं जितना इस खबर को पढ़ूंगी, उतना ही मैं दुखी और हताश महसूस करूंगी.
राइजिंग स्टार 2 में पहुंची आलिया भट्ट, शंकर महादेवन के साथ गाया ये गाना
आलिया ने आगे कहा कि वो इस वाकये की निंदा करती हैं. इस घटना ने मुझे काफी ठेस पहुंचाई है. मैंने पहले भी ट्वीट में कहा था और फिर से कह रही हूं कि मीडिया अपना काम बड़ी जिम्मेदारी के साथ कर रही है.
बताते चलें कि आलिया ने ये अपनी आने वाली फिल्म राजी के एक गाने के लॉन्च के दौरान कहा. ये फिल्म एक जम्मू की महिला की कहानी है जो पेशे से एक जासूस है पाकिस्तानी नागरिक से शादी करती है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और कई सारे पोस्टर रिलीज किए गए हैं.