आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'राजी' में नजर आने वाले एक्टर विक्की कौशल कहना है कि करण जौहर एक ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिनके साथ आप हमेशा काम करने का सपना देखते हैं. आपको बता दें कि 'राजी' को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ही प्रोड्यूस कर रही है.
उन्होंने कहा, 'करण जौहर के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा. जब आपको राजी जैसी अच्छी फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है.'
वतन के आगे कुछ भी नहीं- आलिया की फिल्म राजी का पहला गाना जारी
'राजी' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और ये 11 मई को रिलीज होगी.
'राजी' के अलावा विक्की, अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. हमने लगातार दो महीने अमृतसर और कश्मीर में इसकी शूटिंग की है. फिल्म में विक्की के अलावा तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन भी हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी.
Raazi का दूसरा गाना, लंबे वक्त बाद दुल्हन की विदाई का भावुक गीत
इसके साथ ही वो संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में वो संजय की दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे. इसके टीजर को मिले दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स पर विक्की ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हम बहुत खुश हैं.'
विक्की को पर्दे पर अंतिम बार आनंद तिवारी के शो 'लव पर स्क्वायर फीट' में देखा गया था. यह शो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुआ था.