बॉलीवुड फिल्म रेस 3 की एक्ट्रेस जैकलीन की कार को एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने टक्कर मार दी. यह हादसा उस दौरान हुआ जब जैकलीन मुंबई स्थित सलमान खान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) से शुक्रवार को निकल रही थीं. जानकारी के मुताबिक रिक्शा ड्राइवर नशे में था जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा और टक्कर मार दी. हालांकि इस हादसे में जैकलीन को कोई चोट नहीं लगी है लेकिन उनकी कार का एक शीशा टूट गया.
रेस 3 के सेट पर जैकलीन हुईं घायल, अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन जैसे ही कार में बैठ कर सलमान के घर से निकलीं, एक रिक्शा ड्राइवर उनकी कार के पीछे लग गया. वह लगातार उनकी गाड़ी के करीब आने की कोशिश कर रहा था. कुछ देर बाद वह ऑटो पर अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने कार के साइड विंडो पर टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रिक्शा ड्राइवर नशे में था.
'एक दो तीन' गाने पर जैकलीन के बोल्ड मूव्स, देखें Baaghi 2 का नया गाना
बता दें हाल ही में जैकलीन को फिल्म रेस 3 के सेट पर चोट लग गई थी. वह स्क्वैश खेल रही थीं जब बॉल उनकी आंख पर लग गई और उनकी आंख से खून बहना शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद जल्द ही उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया. जैकलीन फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी.