scorecardresearch
 

सलमान की रेस 3 में बॉबी के बाद अनिल कपूर की भी एंट्री, ये है स्टार कास्ट

सलमान खान की फिल्म रेस 3 में अनिल कपूर भी होंगे. ख़बरों की मानें तो 'रेस 3' की शूटिंग में वो शामिल हो गए हैं. ये फिल्म 'रेस' सीरिज की तीसरी फिल्म है. सलमान खान ने अनिल और निर्माता रमेश तौरानी के साथ शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक फोटो साझा की. जिसमें तीनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, अनिल कपूर बीच में रमेश तौरानी. फोटो - ट्विटर
सलमान खान, अनिल कपूर बीच में रमेश तौरानी. फोटो - ट्विटर

Advertisement

सलमान खान की फिल्म रेस 3 में अनिल कपूर भी होंगे. ख़बरों की मानें तो 'रेस 3' की शूटिंग में वो शामिल हो गए हैं. ये फिल्म 'रेस' सीरिज की तीसरी फिल्म है. सलमान खान ने अनिल और निर्माता रमेश तौरानी के साथ शुक्रवार को सोशल मीडिया में एक फोटो साझा की. जिसमें तीनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

सलमान ने फोटो साझा करते हुए लिखा, 'इनके आने से रेस 3 का कास्ट और हो गया झक्कास. अनिल कपूर, रमेश तौरानी.' रमेश तौरानी ने भी एक फोटो साझा की है.

अनिल कपूर इससे पहले भी सलमान के साथ 'बीवी नंबर 1, नो एंट्री, युवराज और सलाम-ए-इश्क : ए ट्रिब्यूट टू लव जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement

अनिल रेस की दोनों कड़ियों में भूमिका निभा चुके हैं. 'रेस 3' का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. ये फिल्म 2018 में ईद पर रिलीज होगी.

बॉबी देओल को मिला काम, सलमान खान की रेस 3 में करेंगे एक्टिंग!

जारी हो चुका है सलमान का फर्स्ट लुक जारी हुआ था

रेस 3 में सलमान खान का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. सलमान ने रेस 3 का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. फिलहाल सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है.

रेस 3 के सेट पर पहुंचे रणवीर, सलमान को दिया मसाज

शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग

रेस-3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पिछले दिनों सलमान ने पूरी स्टारकास्ट के साथ मुहुर्त शॉट की तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा था- बाकी सब तो ठीक है. लेकिन इस फोटो में रमेशजी देखो कैसे कूल, स्वीट, हॉट, चार्मिंग और सेक्सी लग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement