सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान ने हाल ही में ट्वीट करके अपने किरदार के बारे में बताया है. दबंग खान ने ब्लैक सूट और काला चश्मा लगाकर रेस में अपना लुक पोस्ट किया है. साथ ही लिखा है इस हफ्ते मिलाता हूं रेस 3 फैमिली से. मेरा नाम है सिकंदर, सेल्फलेस ओवर सेल्फिश.
Is hafte milata hoon #Race3 ki family se ... mera naam hai Sikander. Selfless over selfish . #Race3ThisEid @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/FAP4FAQkoc
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 19, 2018
बीते दिनों सलमान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर रेस 3 के लोकेशन की वीडियो शेयर किया था.
From the location . #Race3 pic.twitter.com/OulroHlzz4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 16, 2018
Hello from the sets of #Race3 . pic.twitter.com/VYMiYPlnyK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 16, 2018
बैंकॉक से 'रेस 3' की शूटिंग खत्म कर लौटे सलमान-जैकलीन
बता दें कि फिल्म 'रेस 3' में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. 15 जून 2018 को रेस 3 रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्शन की फुल डोज के साथ सलमान का दबंग अंदाज भी देखने को मिलेगा.