सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 रिलीज के महज 4 दिनों के भीतर ही 120 करोड़ 71 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. फिल्म ने शुक्रवार को 29 करोड़ 17 लाख रुपये के बिजनेस के साथ खाता खोला था और शनिवार को इसने 38 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की. रविवार को फिल्म ने अब तक का तगड़ा बिजनेस किया और 39 करोड़ 16 लाख रुपये कमाए.
जानें कैसे 30 साल पहले सलमान खान को मिला था डेब्यू फिल्म में रोल
सोमवार को फिल्म के बिजनेस में गिरावट दर्ज की गई और ओपनिंग डे की तुलना में फिल्म का बिजनेस 51.18 प्रतिशत कम रहा. सोमवार को 14 करोड़ 24 लाख रुपये के बिजनेस के साथ फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 120 करोड़ 71 लाख रुपये हो गया है. बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को महज 2 स्टार्स दिए और अन्य ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को 2 या 3 स्टार्स ही दिए हैं. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई.
सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक
#Race3 puts up a STRONG TOTAL on Mon... Decline on Mon [vis-à-vis Fri: 51.18%]… Mass circuits/single screens are holding very well, while plexes have started sliding downwards... Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr, Sun 39.16 cr, Mon 14.24 cr. Total: ₹ 120.71 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2018
बता दें कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" ने पहले दिन तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने चौथे दिन तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करके दिखाया है. यह चौथा दिन भी सोमवार का था जिस दिन फिल्में अपना सबसे कम बिजनेस करती हैं. 15 जून को रिलीज हुई रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सलमान खान और रमेश तौरानी के प्रोडक्शन में बनी है. सलमान के अलावा फिल्म में बॉबी देओल, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस अहम भूमिका में हैं.