सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' भारत में 15 जून को रिलीज हुई लेकिन UAE में यह फिल्म 14 जून को ही रिलीज हो गई थी. फिल्म को वहां पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसे जबरदस्त हिट बताया जा रहा है. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, "ओह माय गॉड. सेकंड हाफ में दिखाए गए एक्शन सीन. पूरे हॉलीवुड स्टाइल के स्टंट और विजुअल इफैक्ट. बहुत शानदार काम."
मालूम हो कि संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म भारत की तुलना में एक दिन पहले रिलीज होती है. वहां के दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई है और इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा किए गए ट्वीट्स और रिएक्शन्स से लगाया जा सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज अपनी बहन और बच्चों के साथ रेस-3 देखी. शानदार, माइंड ब्लोइंग. एक और 300 करोड़ी फिल्म.
OH MY GOD 😱😱 That action scene in second half. Pure Hollywood style visual effects and stunts 👌👌 Well done Tom Struthers!!
— SOHAIL KHAN (@ItsSohailKhan) June 14, 2018
#Race3 : Big highlights @BeingSalmanKhan at his best , Amazing intermission u will love it , @Asli_Jacqueline at her ultra best and nail biting climax , mark my words - this Race is unstoppable guys !! 40 crore first day is a MUST !!!!
— Dr Ejaz Waris (@drejazwaris) June 14, 2018
Watched #Race3 with my mom and she was sooo happy after watching it.⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️
Sure-shot-blockbuster
Salman all the way @BeingSalmanKhan 💋
— Sharmeen (@SharmeenJain) June 14, 2018
#Race3 review : It's a shocker from @remodsouza . Complete entertainer. Superb visuals. Great action sequences. Must not be missed.
— KB (@LazyMoviesta) June 14, 2018
Today my mom n dad watched #Race3 #Sharjah with packed house,he said SALMAN hamesha ke tarah chahh gya! @BeingSalmanKhan biggest entertainer
— Rajesh Seth (@iRajeshSeth) June 14, 2018
#Race3 review : It's a shocker from @remodsouza . Complete entertainer. Superb visuals. Great action sequences. Must not be missed.
— KB (@LazyMoviesta) June 14, 2018
Watched #Race3 with sister and her kids. Fantastic mind-blowing excellent... Another Highest Grosser nd 300cr film
Congo @BeingSalmanKhan 😍
— Ahuja Jain (@Ahuja_Jain) June 14, 2018
सलमान खान स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म का निर्देशन किया है रेमो डिसूजा ने और इसमें कई दिग्गज सितारों ने काम किया है. सलमान खान के अलावा एक्टर बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं.