scorecardresearch
 

कैसा है रेस-3 में सलमान का लिखा गाना? यहां देखें 'सेल्फिश'

हीरिए के बाद अब रेस 3 का दूसरा गाना 'सेल्फिश' भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
रेस 3 का नया गाना सेल्फिश
रेस 3 का नया गाना सेल्फिश

Advertisement

रेस-3 के गाने हीरिए के बाद अब इसका दूसरा गाना 'सेल्फिश' भी रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में इसका टीजर वीडियो रिलीज किया गया था, जिसके बाद आज फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है.

ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जो कुछ समय के लिए सेल्फिश हो कर इंसान को खुद के बारे में सोचने और खुद से प्यार करने को कहता है. गाने के बोल खुद सलमान खान ने ही लिखे हैं. गाने के वीडियो में सलमान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और बॉबी देओल भी हैं.

पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाएगी सलमान की रेस-3, ये है वजह

फिल्म किक के बाद इस गाने में सलमान और जैकलीन की केमेस्ट्री एक बार फिर कारगर नजर आ रही है. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी रेस-3 में सलमान, जैकलीन और बॉबी के अलावा डेजी शाह और अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक परिवार के बारे में है जो एक दूसरे की ही जान के दुश्मन बन बैठते हैं.

Advertisement

मुंबई पुलिस पर भी चढ़ा सलमान की रेस-3 का फीवर

फिल्म के इस गाने को मशहूर सिंगर आतिफ असलम ने गाया है. गाने का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है. फिल्म 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

यहां देखें फिल्म का नया गाना सेलफिश

Advertisement
Advertisement