scorecardresearch
 

बॉलीवुड एक्टर्स ने भी दिया है नस्लवाद को बढ़ावा, वे जरूर देखें यह वीडियो

रंग के आधार पर अंतर करना अगर नस्लवाद है तो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स रंग गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स के ऐड को प्रमोट कर समाज में नस्लवाद फैला रहे हैं.

Advertisement
X
Shahrukh Khan, Deepika Padukone and Priyanka Chopra
Shahrukh Khan, Deepika Padukone and Priyanka Chopra

रंग के आधार पर अंतर करना अगर नस्लवाद है तो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स रंग गोरा करने वाले प्रोडक्ट्स के ऐड को प्रमोट कर समाज में नस्लवाद फैला रहे हैं.

Advertisement

ऐड के सहारे समाज में ये मैसेज दिया जा रहा है कि गोरे रंग वाले लोग दूसरों से बेहतर हैं और आगे निकल रहे हैं. इस बात को प्रमोट करने में कई बॉलीवुड के दिग्गजों की भी भूमिका है. आइए देखे ऐसे कौन से बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने फेयरनेस को किया है प्रमोट:

1. रितिक रोशन
रितिक हाल ही में फेयर एंड हैंडसम फेसवॉश के विज्ञापन से जुड़े हैं. ये विज्ञापन जल्द ही टीवी पर दिखाई देगा.



2.शाहरुख खान
इमामी फेयर एंड हैंडसम के ऐड में शाहरुख गोरे होने के लिए इस क्रीम के इस्तेमाल की राय देते नजर आ रहे हैं.

3. जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैंडसम स्टार जॉन अब्राहम ने भी गार्नियर मेंज फेयरनेसक्रीम की ऐड की है.

4. शाहिद कपूर
वैसलीन फेयरनेस क्रीम की ऐड में शाहिद कपूर यह कहते नजर आ रहे हैं कि हमेशा तैयार रहना हो तो इस क्रीम का इस्तेमाल करें.

Advertisement

5. प्रियंका चोपड़ा
गार्नियर लाइट क्रीम के ऐड में प्र‍ियंका चोपड़ा भी स्पॉट फ्री त्वजा की चाहत रखने वालों के लिए गार्नियर लाइट क्रीम का प्रचार करती नजर आ रही हैं.

6. दीपिका पादुकोण
असल जिंदगी में सांवली सूरत वाली दीपिका पादूकोण भी न्यूट्रोजीना फेयरनेस क्रीम की ऐड का चेहरा बन चुकी हैं.

7. सोनम कपूर
लोरियल व्हाइट परफेक्ट क्रीम की ऐड में सोनम कपूर भी परफैक्ट फेयर स्किन के लिए इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए कहती नजर आ रही हैं.

8.यामी गौतम
फेयर एंड लवली क्रीम को दुबई, सिंगापुर, जापान और भारत में हिट बताने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम का तो दूसरा नाम ही फेयर एंड लवली गर्ल है. इस प्रोडक्ट से वह फेयरनेस ट्रीटमेंट कहती नजर आ रही हैं.


जरूरी सूचना...

फेयरनेस प्रोडक्ट का ऐड के जरिए प्रचार करने वाले उपर्युक्त बॉलीवुड एक्टर्स को इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए...


इनपुट: News flicks

Advertisement
Advertisement