scorecardresearch
 

राधा कृष्ण में शुरू होने जा रही है महाभारत, क्या खत्म हो जाएगा राधा का रोल?

सीरियल राधा कृष्ण की शूटिंग जल्द ही इस सप्ताह के अंत तक शुरू हो जाएगी. लेक‍िन इस बार शो में महाभारत को दिखाए जाने की वजह से चर्चा है क‍ि शो में अब राधा का किरदार खत्म हो जाएगा.

Advertisement
X
सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह
सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह

Advertisement

सीरियल राधा कृष्ण में अब महाभारत की कहानी दिखाई देगी. महाभारत की कहानी का प्रोमो शूट हो चुका था. लेकिन जब तक महाभारत के और भी किरदारों की कास्टिंग होती तब तक लॉकडाउन लग गया और ये बन नहीं पाया. अब टीवी शूट धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं, तो ऐसे में राधा कृष्ण की शूटिंग भी अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. इसमें अर्जुन का किरदार किनशुक वैद्य और कर्ण का किरदार मल्हार पंड्या निभाते नजर आएंगे.

शो में महाभारत को दिखाए जाने की वजह से चर्चा है कि इसमें अब राधा का किरदार खत्म हो जाएगा. लेक‍िन बिना राधा के शायद ही दर्शक इस शो में दिलचस्पी दिखा पाएंगे. इस बारे में आजतक ने राधा के किरदार को निभा रहीं टीवी एक्ट्रेस मल्लिका सिंह से बातचीत की.

राधा उर्फ मल्लिका सिंह से आजतक की खास बातचीत

Advertisement

मल्लिका ने बताया- 'मुझे इस बारे मैं कुछ भी नहीं पता है. यह सब आगे की स्टोरी पर निर्भर करता है, मुझे स्टोरी अभी तक नहीं मिली है. मुझे लगता है कि मेरा ट्रैक कम हो सकता है. कहानी महाभारत की दिखाई जाएगी लेकिन मैं शो का हिस्सा बन पाऊंगी या नहीं, इस बारे में मुझे नहीं पता है और ना ही प्रोडक्शन से कोई जानकारी मुझे मिली है'.

वहीं शो की शूट‍िंग रिज्यूम होने के बात पर मल्ल‍िका ने कहा- 'शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगी, इस सप्ताह के अंत तक राधा कृष्ण की शूटिंग उमरगांव में शुरू हो जाएगी.'

VIDEO: जब 'बूगी-वूगी' में दर्शक के तौर पर सुशांत ने बजाई थी जमकर तालियां

फादर्स डे पर रिद्ध‍िमा ने पिता ऋष‍ि कपूर को किया याद, शेयर की फोटोज

मल्लिका अपनी मां के साथ उमरगांव में ही रुकी हुई है. बता दें महाभारत की स्टोरी के लिए कास्टिंग पूरे जोरों पर है. जून अंत तक शूट की शुरुआत हो जाएगी. वैसे इस शो में काम करके कृष्णा का किरदार निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर और राधा के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका सिंह को जनता के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली है.

Advertisement
Advertisement