'तेवर' के गाने 'राधा नाचेगी' के लॉन्च के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने दिया क्विक इंटरव्यू. उन्होंने बताया कि मुझे छुटपन में दोस्तों की बर्थडे पार्टी में नाचना बहुत पसंद था.
अपनी मुहब्बत के सवाल पर सोनाक्षी बोलीं, 'तेवर' देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि कौन है मेरा मोहन. शायद उनका इशारा अपने को स्टार अर्जुन कपूर की तरफ था, जिनके साथ उनके अफेयर की अटकलें अरसे से लगाई जा रही हैं. किस सवाल पर क्या बोलीं सोनाक्षी -
1. आइटम नंबर्स में अश्लीलता?
ये ऐसी बात है कि आप कैसे देखते हैं इन गानों को. ये सब कुछ निर्देशक पर निर्भर है. वैसे भी मेरे खुद के गाने कभी भी अश्लील नहीं कहे गए हैं.
2. रेमो के साथ काम
का अनुभव?
रेमो सर ने इस गाने में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का मिक्स किया है. इसमें टैप डांस करके मुझे बहुत मजा आया. मैं रेमो सर के साथ बार-बार काम करना चाहूंगी.
3. डांस की तैयारी कैसे?
क्लासिकल डांस करना सबसे अच्छा लगता है. मैं माधुरी जी और श्रीदेवी को डांस करते देख बहुत प्रेरित होती हूं. इस गाने के लिए रेमो सर ने जो स्टेप्स दिखाए, वो शुरू
में मुझे कठिन लगे, फिर सब धीरे धीरे हो गया.
4.तीन फिल्मों, एक्शन जैक्सन, लिंगा और तेवर का एक साथ प्रमोशन करने में दिक्कत?
उतना मुश्किल नहीं हो रहा. मैं इन दिनों किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही हूं. इसलिए मैं अपनी हर फिल्म के लिए वक़्त दे रही हूं.
5.राधिका के साथ तो कृष्णा होते हैं, आपके कृष्णा कौन हैं?
ये बात आपको 9 जनवरी को पता चल जाएगी, जब 'तेवर' रिलीज होगी.
6.असल ज़िंदगी में क्या शौक?
मुझे बचपन से ही नाचने का शौक था. दोस्तों की जन्मदिन की पार्टी में जाकर नाचती थी जमकर. मुकाबलों में जब जीत नहीं पाती, तो दुखी भी होती. लेकिन अब बचपन का बदला फिल्मों में नाचकर निकाल रही हूं.
7.वजन कैसे कम किया?
मैं अब जिमिंग को लेकर काफी रेगुलर हो गई हूं. वैसे इस फिल्म के लिए भी वज़न कम करना ही था और बाल भी घुंघराले करने थे. अब मुझे लगता है कि हमेशा फिट रहना बहुत जरूरी है.