scorecardresearch
 

राधे मां में नजर आता है देवी का रूप: सुभाष घई

अपने नृत्य से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली राधे मां के मुरीद फिल्ममेकर सुभाष घई भी है. आपत्तिजनक तस्वीरों और दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के मामले में विवादों में आईं राधे मां के बचाव में फिल्ममेकर सुभाष घई ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

Advertisement
X
राधे मां को कमर से पकड़े हुए सुभाई घई, साथ में हैं सुभाष घई की पत्नी
राधे मां को कमर से पकड़े हुए सुभाई घई, साथ में हैं सुभाष घई की पत्नी

अपने नृत्य से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली राधे मां के मुरीद फिल्ममेकर सुभाष घई भी है. आपत्तिजनक तस्वीरों और दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के मामले में विवादों में आईं राधे मां के बचाव में फिल्ममेकर सुभाष घई ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

Advertisement

दरअसल एक तस्वीर में राधे मां के साथ सुभाष घई और उनकी पत्नी मुक्ता भी दिखी थीं जिसमें सुभाष घई ने राधे मां को कमर से पकड़ा हुआ था. इस फोटो के वायरल होने के बाद बचाव में सुभाष घई ने अपने फेसबुक पेज पर एक स्टेटस लिख डाला.

सुभाष घई ने लिखा, 'हां मैं मेरी पत्नी पिछले साल बोरीवली भवन में राधे मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. हमने अपने घर पर माता की चौकी भी रखवाई थी और राधे मां को हमने और बाकी भक्तों को हमें आशीर्वाद देने के लिए बुलाया था. वो बहुत प्यारी हैं और हमारे साथ अपने माता-पिता की तरह बर्ताव किया. हमने कभी ऐसी कोई अश्लील हरकत या माहौल नहीं देखा, जैसी बातें आज की जा रही हैं.'

घई ने आगे लिखा, 'उनसे मिलकर हमें ये भी पता चला कि वो एक सामान्य शादीशुदा महिला हैं जिनके दो बेटे हैं और वो एक स्वतंत्र महिला की तरह एक सामान्य जीवन जी रही हैं. अपने देवी रूप में उन्हें भजन पसंद हैं और वो भक्तों के सामने नाचना पसंद करती हैं. राधे मां ने हमें बताया था कि उन्हें एक आम लड़की की तरह विदेश जाकर शॉपिंग करना और घूमना पसंद है जो उनके देवी मां के कपड़ों से अलग होते हैं.'

Advertisement
Advertisement