scorecardresearch
 

राधे मां दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी में करेंगीं शिरकत!

चर्चा है कि टीवी एक्टर दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी पर राधे मां आर्शीवाद देने पहुंचेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी की रस्में जोरों पर हैं. हल्दी, मेहंदी के बाद संगीत सेरेमनी भी हो चुकी है अब बारात का इंतजार है. आज यानी 8 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे दिव्यांका-विवेक की शादी में एक और खास मेहमान का इंतजार रहेगा. यह खास मेहमान कोई और नहीं बल्कि राधे मां हैं.

TOI में छपी खबर के मुताबिक, सूत्रों की मानें तो दिव्यांका की शादी में राधे मां इस नए नवले शादीशुदा जोड़े को आर्शीवाद देने पहुंचेंगी. पिछले साल राधे मां खूब सुर्ख‍ियों में रहीं, उसी दौरान ये खबरें भी छाई रहीं कि दिव्यांका राधे मां की भक्त हैं. राधे मां की दिव्यांका संग तस्वीर भी खूब सुर्ख‍ियों में  रही थी लेकिन दिव्यांका ने इस पर कोई भी बयान देने से मना किया था. सूत्रों की मानें तो दिव्यांका की शादी के लिए शुभ मुहूर्त की तारीख भी राधे मां ने ही तय की थी.

Advertisement

हालांकि राधे मां के ऑफिस ने इन सब खबरों को गलत बताया है.

Advertisement
Advertisement