scorecardresearch
 

देव पटेल और राधिका आप्टे की फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' क्यों है खास?

देव पटेल और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म यूएस में इसे 1 मार्च 2019 को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
देव पटेल PHOTOS- youtube
देव पटेल PHOTOS- youtube

Advertisement

The Wedding Guest trailer देव पटेल और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे 1 मार्च 2019 को रिलीज किया जाएगा. फ‍िल्म में ह‍िंदुस्तानी कलाकार शामिल हैं, इसल‍िए फिल्म का बज भारत में भी बना हुआ है. थीम और कास्ट देखकर ये बॉलीवुड प्रोजेक्ट लग रही है.

फिल्म की कहानी मिस्ट्री मैन जे से शुरू होती है. ये किरदार न‍िभा रहे हैं देव पटेल. ट्रेलर की कहानी शुरू होती है किडनैप‍िंग के साथ. यह किडनैप जे प्लान करता है, उसकी प्लान‍िंग है पाकिस्तान की एक ब्राइड समीरा को किडनैप करना. ब्राइड का रोल राध‍िका आप्टे न‍िभा रही हैं. ट्रेलर में जे के बैकग्राउंड को र‍िवील नहीं किया गया. वो किडनैप‍िंग में कामयाब हो जाता है.

ट्रेलर में वो समीरा को बंदूक की नोक पर किडनैप भी कर लेता है. लेकिन फिर जे और समीरा के बीच शुरू होती है कई कहान‍ियां. फिल्म का ट्रेलर शानदार है, कई सवाल और सस्पेंस कहानी में बाकी है जो मूवी र‍िलीज पर सामने आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Cant hold the excitement this Holiday season, my favorite watches & accessories brand @DanielWellington now offers incredible deals on the purchase of two or more products. And guess what, you get an additional 15% off on the usage of my code DWXRADHIKA. After all this is the season to be jolly. Shop from the stores or from www.danielwellington.com #DanielWellington #DWforEveryone #DWIndia

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

View this post on Instagram

dev says follow @psfilmedits

A post shared by Dev Patel (@devpatelx) on

फिल्म को डायरेक्टर माइकल व‍िंटरबॉटम ने न‍िर्देश‍ित किया है. ज‍िन्हें शानदार फिल्म ए माइटी हार्ट के ल‍िए जाना जाता है. फिल्म में स्लमडॉग मिलेन‍ियर से मशहूर हुए एक्टर देव पटेल और बॉलीवुड एक्ट्रेस राध‍िका आप्टे हैं. इन द‍ोनों के साथ फ‍िल्म में पद्मावत स्टार जिम सरब हैं. फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्ट‍िवल में बीते साल द‍िखाया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement