The Wedding Guest trailer देव पटेल और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे 1 मार्च 2019 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में हिंदुस्तानी कलाकार शामिल हैं, इसलिए फिल्म का बज भारत में भी बना हुआ है. थीम और कास्ट देखकर ये बॉलीवुड प्रोजेक्ट लग रही है.
फिल्म की कहानी मिस्ट्री मैन जे से शुरू होती है. ये किरदार निभा रहे हैं देव पटेल. ट्रेलर की कहानी शुरू होती है किडनैपिंग के साथ. यह किडनैप जे प्लान करता है, उसकी प्लानिंग है पाकिस्तान की एक ब्राइड समीरा को किडनैप करना. ब्राइड का रोल राधिका आप्टे निभा रही हैं. ट्रेलर में जे के बैकग्राउंड को रिवील नहीं किया गया. वो किडनैपिंग में कामयाब हो जाता है.
ट्रेलर में वो समीरा को बंदूक की नोक पर किडनैप भी कर लेता है. लेकिन फिर जे और समीरा के बीच शुरू होती है कई कहानियां. फिल्म का ट्रेलर शानदार है, कई सवाल और सस्पेंस कहानी में बाकी है जो मूवी रिलीज पर सामने आएंगे.
View this post on Instagram
फिल्म को डायरेक्टर माइकल विंटरबॉटम ने निर्देशित किया है. जिन्हें शानदार फिल्म ए माइटी हार्ट के लिए जाना जाता है. फिल्म में स्लमडॉग मिलेनियर से मशहूर हुए एक्टर देव पटेल और बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे हैं. इन दोनों के साथ फिल्म में पद्मावत स्टार जिम सरब हैं. फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में बीते साल दिखाया जा चुका है.
View this post on Instagram