शनिवार को भारत में फेसबुक लगभग 1 घंटे तक ठप्प रहा. कंप्यूटर और मोबाइल पर फेसबुक की गति बहुत धीमी हो गई थी.
इसी दौरान एक्ट्रेस राधिका आप्टे का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया. राधिका ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राधिका ने लिखा- मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है. प्लीज, मैसेंजर पर मैसेज न करें.
My Facebook Account has been hacked again. Please don't msg me on messenger. Thank you
— Radhika Apte (@radhika_apte) August 26, 2017
बता दें कि शनिवार को फेसबुक लॉगइन करने पर फेसबुक डाउन का मैसेज आ रहा था. कोई पोस्ट शेयर करने पर 'हम आपके अपडेट को पोस्ट करने में असमर्थ हैं' का मैसेज आ रहा था.
5 साल पहले हो गई थी राधिका आप्टे की शादी, ये हैं उनके पति
राधिका फिलहाल सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' की शूटिंग कर रही हैं. इसके साथ ही वो सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ एक टीवी सीरीज में भी दिखेंगी, जो नेटफ्लिक्स पर आएगा. इसमें राधिका रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगी.