हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में राधिक आप्टे को फीमेल लीड के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं, राधिक मदान इरफान खान की टीनएज बेटी का का रोल प्ले कर सकती हैं.
इरफान खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा हॉलीवुड में काम किया है. हाल ही में इरफान लंदन से इलाज कराकर वापस मुंबई आ चुके हैं. उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर नाम की घातक बीमारी थी. इन दिनों वह फिल्म हिंदी मीडियम सीक्वल की तैयारी में जुटे हैं.
wander often .. wonder always .... pic.twitter.com/MFGq7IZIEw
— Irrfan (@irrfank) June 3, 2017
With our cameraman #ChrisNorr at upper west NY shooting movie #thepuzzle #lifeofanactor #newyork #movieshooting pic.twitter.com/bBr13sC0eL
— Irrfan (@irrfank) June 19, 2017
फिल्म में मेल लीड के लिए इरफान खान का नाम तो पहले से तय था, लेकिन उनकी पत्नी का रोल कौन करेंगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के मेकर्स ने फीमेल लीड के लिए राधिका आप्टे और राधिका मदान को अप्रोच किया है. इरफान की पत्नी का किरदार राधिका आप्टे निभाएंगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि राधिका मदान इरफान की टीनएज बेटी का रोल प्ले करेंगी. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.#TheSongOfScorpions @SinghAnupsyng pic.twitter.com/LNdowMK6jQ
— Irrfan (@irrfank) July 5, 2017
जानकारी के अनुसार सीक्वल की कहानी इरफान की बेटी के ईर्दगिर्द घूमेगी, जो अपनी हायर स्टडी के लिए फॉरेन जाना चाहती है. इस फिल्म की शूटिंग यूएस और लंदन में की जाएगी. फिल्म का नाम भी बदलाव किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो सीक्कव का नाम इंग्लिश मीडियम हो सकता है. फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर सकते हैं. इरफान खान स्टारर हिंदी मीडियम 2017 में रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था.