scorecardresearch
 

पैडमैन: राधिका आप्टे बोलीं- पीरियड्स पर महिलाओं की राय भी पुरुषों जैसी

आर बाल्की के निर्देशन में सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म पैडमैन, 9 फरवरी को थियेटर्स में प्रदर्शन के लिए तैयार है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की सच्ची कहानी पर आधारित है. अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी का रोल राधिका आप्टे निभा रही हैं. ये फिल्म माहवारी को लेकर जागरुकता पर आधारित है.

Advertisement
X
पैडमैन में राधिका आप्टे
पैडमैन में राधिका आप्टे

Advertisement

आर बाल्की के निर्देशन में सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म पैडमैन, 9 फरवरी को थियेटर्स में प्रदर्शन के लिए तैयार है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की सच्ची कहानी पर आधारित है. अक्षय कुमार, अरुणाचलम की भूमिका निभा रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी का रोल राधिका आप्टे निभा रही हैं. ये फिल्म माहवारी को लेकर जागरुकता पर आधारित है.

आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा, पुरुषों की तरह महिलाओं के बीच भी माहवारी को लेकर संकोच है. उन्होंने कहा, 'ऐसा सालों से होता आ रहा है. मुझे लगता है कि माहवारी पर बातचीत को लेकर शर्म व हिचक सिर्फ पुरुषों के बीच ही नहीं बल्कि महिलाओं के बीच भी है. महिलाएं भी माहवारी पर खुलकर बात करने में असहज महसूस करती हैं.' कहा, 'शुरुआत में मां अपनी बेटियों के साथ भी इस बारे में खुलकर बातचीत नहीं करतीं. लड़कियों को रसोई में, मंदिर में जाने से रोका करती हैं.' राधिका के मुताबिक़ इसकी वजह सालों से महिलाओं को मिला माहौल है.

Advertisement

सोनम कपूर से आलिया भट्ट तक, सेलेब्स ने यूं लिया पैडमैन का चैलेंज

क्या पैडमैन से आएगा बदलाव ?

राधिका ने कहा, एक फिल्म से सालों से जो कुछ चल रहा है उसे पूरी तरह नहीं बदला जा सकता. लेकिन अगर लोग माहवारी पर खुलकर बातचीत करेंगे हैं तो यह हमारे लिए काफी है. और यह एक शख्स की यात्रा और जीवन भर व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है. यह अविश्वसनीय है. राधिका को इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुशी है. वेब सीरीज और फिल्म की शूटिंग में फर्क को लेकर राधिका ने कहा, सेट पर शूटिंग करते हुए उन्हें वेब सीरीज और फिल्म में कोई फर्क नजर नहीं आता. यह बस इतना है कि फिल्मों की अपेक्षा वेब सीरीज में कुछ दिन और लगते हैं.

अक्षय कुमार को 3 घंटे का समय देंगे पीएम मोदी? ये है प्लान

यह जिसकी कहानी है उसका नाम अरुणाचलम मुरुगनाथम है. इस शख्स ने कम लागत में सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन के जरिए एक नई क्रांति की शुरुआत की.

Advertisement
Advertisement